नवोदय मॉक टेस्ट श्रृंखला: स्वामी आत्मानंद स्कूल परपोड़ी में परीक्षा का तीसरा चरण सम्पन्न, बच्चों ने चेक की एक-दूसरे की OMR शीट

मॉक टेस्ट परीक्षा श्रृंखला का तीसरा चरण आयोजित
बेमेतरा। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल परपोड़ी में नवोदय मॉक टेस्ट परीक्षा श्रृंखला का तीसरा सीरीज लगातार आयोजित किया गया। परीक्षा के दौरान लक्ष्य छत्तीसगढ़ संगठन के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार वर्मा एवं आजीवन सदस्य ओमप्रकाश जांघेल ने पहुंचकर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों कक्षों में बच्चे पूर्ण शांति और अनुशासन के साथ परीक्षा देते हुए दिखाई दिए।
75 विद्यार्थियों की सहभागिता, बढ़ती जागरूकता का संकेत
इस मॉक टेस्ट में कुल 75 बच्चे शामिल हुए, जिससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र के पालकों और विद्यार्थियों में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता और प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। नियमित मॉक टेस्ट के माध्यम से बच्चों में निर्धारित समय में सभी प्रश्न हल करने की आदत तथा OMR शीट को साफ-सुथरे ढंग से भरने की कला विकसित हो रही है।

बच्चों ने की एक-दूसरे की OMR जाँच
परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों ने आपस में OMR शीट अदला-बदली कर उत्तर जाँचे। इससे उन्हें सही विकल्प पहचानने और अपने जवाबों का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है।
टॉप-10 में चंचल वर्मा प्रथम
टॉप-10 सूची में चंचल वर्मा 71 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। टॉप परफॉर्मर्स को लक्ष्य संगठन के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार वर्मा, आजीवन सदस्य ओमप्रकाश जांघेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा के हाथों पेन देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

इनका रहा विशेष सहयोग
इस मॉक टेस्ट को सफल बनाने में सर्किल अध्यक्ष हिमांचल वर्मा, लक्ष्य कार्यकर्ता नरेश बघेल, लोकेंद्र जांघेल, और चुरावन मानिकपुरी सर का विशेष योगदान रहा।
