मेहनत के बल पर चमका मल्दा का लाल: टिकेश यादव ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल, अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में होगा शामिल

टिकेश यादव ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
X

गोल्ड मेडलिस्ट छात्र टिकेश यादव

बेमेतरा जिले के मल्दा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र टिकेश यादव ने 25वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

बेमेतरा। मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम हमेशा सफलता के रूप में मिलता है। यह बात साबित कर दिखाया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा के होनहार छात्र टिकेश यादव ने।

दरअसल, बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ के कक्षा 11वीं (विज्ञान) के छात्र टिकेश ने 25वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस जीत के साथ टिकेश का राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। छात्र व्यायाम और खेलकूद शिक्षक राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन मे लगातार अभ्यास करते रहे और परिश्रम के प्रतिफल अपना प्रदर्शन भी बखूबी किया।

सभी ने दी बधाइयां और शुभकामनाएं
टिकेश यादव ने अपने खेल शिक्षक राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर यह उपलब्धि हासिल की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार तिवारी सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही संकुल समन्वयक (सीएससी) कौशल साहू, पूर्व माध्यमिक शाला मल्दा के प्रधान पाठक कुमार साहू, तथा शासकीय प्राथमिक शाला मल्दा के प्रधान पाठक राधेश्याम सिंह बैस ने भी छात्र, शिक्षक और विद्यालय परिवार को बधाई दी।

बच्चों से अंग्रेजी-हिन्दी-गणित के पूछे गए सवाल
वहीं शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बेलगांव, विकासखंड साजा में सामाजिक अंकेषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाह्य मूल्यांकन दल ने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति का आकलन किया। प्राथमिक स्तर पर अर्जुन वर्मा और माध्यमिक स्तर पर राकेश कुमार पांडेय ने बच्चों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण विषयों में समझ और कौशल का परीक्षण किया।

कक्षा अनुसार मूल्यांकन हुआ

हिंदी में संज्ञा, क्रिया, वर्णमाला और अनुच्छेद पढ़कर उत्तर देना।
गणित में संख्या पहचान, जोड़-घटाव, गुणा, माप-तौल और आकृतियों की पहचान।
अंग्रेजी में वर्णमाला, शब्दों के अर्थ, वाक्य बनाना और चित्र देखकर शब्द पहचानना।
पर्यावरण में आसपास का वातावरण, पशु-पक्षी, पौधे, स्वच्छता और जल संरक्षण।
माध्यमिक स्तर पर राकेश कुमार पांडेय ने बच्चों की गणितीय तर्क क्षमता, भाषा ज्ञान और सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे।

पढ़ाई में निरंतरता ही है सफलता की कुंजी
अंकेषण के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सीख को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। जिसे देखते हुए शिक्षक दल ने कहा 'पढ़ाई में निरंतरता और रुचि बनाए रखना ही सफलता की कुंजी है।' अंकेषण का मुख्य उद्देश्य था बच्चों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति जानना और शिक्षण स्तर में सुधार के उपाय खोजना।

कमजोर विद्यार्थियों पर व्यक्तिगत ध्यान देने का सुझाव
कार्यक्रम में शिक्षक दीप कुमार वर्मा, राजेश कुमार सोनी, त्रिलोक पटेल, गीता वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम साहू, और सदस्य भुनेश्वरी यादव, संजू यादव, पेशी राम मंडावी उपस्थित रहे। शिक्षक दल ने सुझाव दिया कि कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त सहयोग और व्यक्तिगत ध्यान दिया जाए।

आभार प्रदर्शन कर समापन
कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर किया गया। सभी ने मिलकर इस सामाजिक अंकेषण को सफल बनाने में योगदान दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story