लक्ष्य की जिला इकाई का शपथ ग्रहण: अध्यक्ष जंघेल ने प्रतिबद्धता, अनुशासन और निरंतर सेवाभाव से काम करने का किया आह्वान

लक्ष्य की जिला इकाई का शपथ ग्रहण : अध्यक्ष जंघेल ने प्रतिबद्धता, अनुशासन और निरंतर सेवाभाव से काम करने का किया आह्वान
X

लक्ष्य जिला इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और नववर्ष मिलन समारोह

बेमेतरा जिले में लक्ष्य जिला इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लक्ष्य जिला इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण और नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बेमेतरा स्थित समाधान महाविद्यालय में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। संगठनात्मक सुदृढ़ता के साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा और नवाचार को एक साथ जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया।

लक्ष्य प्रदेश अध्यक्ष चौन दास जंघेल ने कहा कि, केवल एक सामाजिक संगठन नहीं, बल्कि लोधी समाज के शैक्षणिक उत्थान, बौद्धिक विकास और सामाजिक दायित्व की संगठित अभिव्यक्ति है। उन्होंने लक्ष्य जिला इकाई कार्यकारिणी बेमेतरा जिले के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता, अनुशासन और निरंतर सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।


सामाजिक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुआ
उन्होंने ने कहा कि, शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि आगामी तीन वर्षों में जिला अध्यक्ष एवं शिक्षाविद डॉ अवधेश पटेल के नेतृत्व में लक्ष्य बेमेतरा को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक सशक्त इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठनात्मक गतिविधियों में तन, मन और धन से सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सम्मेलन के दौरान वर्ष 2026 के लिए लक्ष्य की शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। तय किया गया कि समाज के मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों, समाजसेवियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
अध्यक्ष चौन दास जंघेल ने कहा कि, रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर और प्रेरणादायी शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं में इतिहास, संस्कार और सामाजिक चेतना का संचार किया जाएगा। शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कैरियर गाइडेंस एवं मेमोरी डेवलपमेंट सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं समाज के स्वास्थ्य सरोकारों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य से जुड़े छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोधी समाज के चिकित्सकों द्वारा थाना खम्हरिया (साजा) में लक्ष्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी।


बांस आधारित उद्योग में नवाचार का किया अवलोकन
कार्यक्रम के पश्चात लक्ष्य के सभी सदस्यों ने भव्य सृष्टि उद्योग में संचालित बांस आधारित उद्योग में नवाचार का अवलोकन किया। इस दौरान सदस्यों ने स्थानीय संसाधनों के उपयोग, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसके बाद सभी सदस्य मानव तीर्थ संस्थान, किरितपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुभवों को सुना और साधन भट्टाचार्य जी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। नववर्ष के अवसर पर मानव तीर्थ में प्राप्त यह अनुभव सभी सदस्यों के लिए प्रेरणादायी और आत्ममंथन का अवसर सिद्ध हुआ।

विद्यार्थियों की संख्या में हो रही निरंतर वृद्धि
लक्ष्य जिला इकाई के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जंघेल ने बताया कि, लक्ष्य संगठन समाज के अंतिम पंक्ति तक शिक्षा पहुँचाने के उद्देश्य से सतत कार्य कर रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम यह है कि लक्ष्य के बैनर तले संचालित नवोदय विद्यालय की निःशुल्क तैयारियों में चयनित विद्यार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। अंत में वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि लक्ष्य बेमेतरा की नवगठित टीम शिक्षा, सेवा और नवाचार के समन्वय से समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सम्मेलन का समापन सौहार्द, संगठनात्मक एकता और सकारात्मक संकल्प के साथ हुआ।

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में लक्ष्य के प्रदेश अध्यक्ष चौन दास जंघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ संरक्षक एवं संगठन मंत्री किशोर वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश पटेल, उपाध्यक्ष नरेश कुमार बघेल, सचिव हिमांचल वर्मा,संगठन मंत्री डोगेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश कुमार वर्मा, संयोजक भोला राम वर्मा, महिला प्रभारी गिरिजा पटेल, जिला संरक्षक लेफ्टिनेंट राहुल वर्मा, अधिवक्ता वीर वर्मा, भीम कुमार बघेल, भीषम वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य में अमृत जांघेल, रेवाराम जंघेल, चुरावन बघेल, लोकेंद्र जांघेल, चंद्रेश वर्मा, सनत पटेल रामवतार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार जंघेल सहित प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story