जुआरियों पर पुलिस का एक्शन: निजी फार्म हाउस से 350 जुआरी गिरफ्तार, 200 बाइक और 2 लाख रुपये कैश जब्त

मौके पर पहुंची पुलिस
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में दीपावली के मौके पर नवागढ़ पुलिस ने देर रात एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने 350 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 बाइक और करीब 2 लाख रुपये नगद जब्त किया है।
बिलासपुर में 20 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर जिले की कोटा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों पर कार्ऱवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 76,280 रुपये नकद, तीन कारें, 10 मोबाइल फोन, चार सेट ताश की गड्डियां और चार बोरी फट्टी जब्त की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम लमेर के संतोष कश्यप के फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में गिरीश कश्यप (50 वर्ष, इमलीपारा), उधो कश्यप (57 वर्ष, तेलीपारा), मनोज कश्यप (36 वर्ष, कुदूदंड), मिश्रीलाल कश्यप (70 वर्ष, तेलीपारा), कमलेश कश्यप (49 वर्ष, मंगला), चंद्रकांत शर्मा (56 वर्ष, कश्यप कॉलोनी), संतोष कश्यप (47 वर्ष, तेलीपारा), राम पटेल (43 वर्ष, मौहारखार) और विजय सिंह ठाकुर (43 वर्ष, रपटा चौक) शामिल हैं. जब्ती में 69,300 रुपये नकद, तीन कारें और 10 मोबाइल फोन शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
