नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना: बेमेतरा में कक्षा 9वीं की 35 बालिकाओं को मिला लाभ

योजना से लाभांवित छात्राएं
सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में कक्षा नवमी की पात्र बालिकाओं को नि:शुल्क सायकल वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच महेंद्र पाटिल रहे।
मुख्य अतिथि के आसंदी से सरपंच महेंद्र पाटिल ने कहा कि, यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के शिक्षा विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य किया है। पूर्व सरपंच और सेवानिवृत शिक्षक भास्कर सिंह ने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि, योजना का लाभ लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शासन व पालक की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।
इन बालिकाओं को मिला लाभ
इस उद्देश्य की पूर्ति को लेकर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में कक्षा - 9 वीं की पात्र छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल परिवारों की बालिकाओं को योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। साइकिल प्राप्त करने बालिकाओं के पालकों, अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों के लिए उत्साहित रोमांचित करने वाला यह क्षण था।

35 बालिकाओं को मिला योजना का लाभ
रश्मि अग्रवाल, व्याख्याता, योजना प्रभारी (नि. स. सा. वि.) ने बताया कि, इस सत्र में 35 बालिकाओं को योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान किया गया है। इस सुअवसर पर महेंद्र पाटिल, अध्यक्ष व सरपंच ग्राम पंचायत जेवरा, उदय भास्कर सिंह शिक्षाविद, प्रबल सिंह ठाकुर, प्रणय सिंह राणा सहित उपसरपंच, पंचगण गणमान्य नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया।
ये रहे उपस्थित
प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन ने छात्रों से नियमित शाला में उपस्थित होकर शैक्षणिक उपलब्धि हासिल करने की बात कही है। इस अवसर पर शाला परिसर जेवरा के सभी व्याख्याता, शिक्षकगण सहित विद्यार्थियों ने करतल ध्वनियों से सभी का अभिनंदन किया।
