एफएलएन वारियर्स चैलेंज: बेमेतरा के 51 शिक्षकों ने चुनौती को किया स्वीकार, विजेताओं को राज्य स्तर पर किया जाएगा सम्मानित

एफएलएन वारियर्स चैलेंज : बेमेतरा के 51 शिक्षकों ने चुनौती को किया स्वीकार, विजेताओं को राज्य स्तर पर किया जाएगा सम्मानित
X

बच्चों को पढ़ाते हुए शिक्षक 

एनईपी 2020 के एफएलएन सह नवाजतन के तहत वारियर्स शिक्षकों की चयन के लिये विद्यालयों में आकलन हुआ। बेमेतरा के 51 शिक्षकों ने चैलेन्ज स्वीकार कर अनूठी पहल की है।

बेमेतरा। पिछले साल की भांति इस वर्ष भी सुनील मिश्रा एवं शिक्षकों के स्वपहल द्वारा राज्य स्तर पर चुनौती दी गई थी। जिसमें बेमेतरा जिले के 51 शिक्षकों ने सितम्बर माह में पठन एवं लेखन में दक्षता हासिल कराने के लिए चुनौती लेकर पंजीयन किया था। जिसमें बेमेतरा के चारों विकासखंड में बेरला 22, साजा 13 , बेमेतरा 8, नवागढ़ 8, विद्यालय के शिक्षकों ने चुनौती लेकर अपने कक्षा कक्ष के अन्तर्गत बच्चों में FLN के फोर ब्लॉक माॅडल एवं नवाजतन के बिन्दुओं पर कार्य करते हुए दक्षता लाने का प्रयास किया।

इसी तारतम्य में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की चुनौती पर किये हुए कार्य की आकलन हेतु जिले के शिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा प्राचार्य जे के धृतलहरे, व्याख्याता थलज कुमार साहू, चारों विकासखंड से बीआरसी बेरला कमलेश निषाद, बीआरसी साजा खोमलाल साहू, बीआरसी नवागढ़ सरिता डहरिहा, बीआरसी बेमेतरा राजेन्द्र कुमार साहू। साथ ही राज्य स्तर के कोर मेंबर पवन देवांगन एवं राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका केवरा सेन के द्वारा जिले एवं विकासखंड स्तर पर टीम की गठन की गई। जिसमें विकासखंड बेरला में FLN प्रभारी सुरेन्द्र पटेल जिसके द्वारा 10 सीएसी जिसमें जलेश जागड़े, शिव प्रकाश साहू, मयंक राजपूत, कुशल साहू, खिलेन्द्र साहू, सुरेन्द्र देवदास, अंजुम खान, चुम्मन साहू, अनिल वर्मा, सुरेश चन्द्राकर एवं वारियर्स शिक्षक ललित टिकरिहा, सागरिका यादव एवं सुरेन्द्र पटेल, पवन देवांगन, केवरा सेन इन सभी के द्वारा 22 विद्यालय की प्रथम चरण की ऑफलाइन/ऑनलाइन आकलन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया।


सफल होने वाले शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
जिसमें शिक्षकों के स्वस्फूर्त चुनौती लेकर कार्य करना बहुत ही अनूठी पहल है। इससे बच्चों के स्तर में सुधार एवं पठन लेखन कौशल में दक्षता देखने को मिली। विषय आधारित चुनौती भाषा गणित के अलावा विज्ञान समाजिक विज्ञान अंग्रेजी संस्कृत विषयों पर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों में भी आकलन के प्रति उत्साह देखने को मिली। द्वितीय चरण गतिविधियों की विडियो एवं नवाजतन के बिन्दुओं पर कार्य की फोटो तथा तृतीय चरण की प्रक्रिया इंटरव्यू होगी। यदि इन तीनों चरण में सफल हो जाते हैं तो FLN सह नवाजतन वारियर्स के रूप में 22 फरवरी को राज्य स्तर कार्यक्रम में सम्मानित होगे।

प्रभारी ने साजा ब्लॉक का किया आकलन
वैसे ही साजा विकासखंड आकलन प्रभारी गिरिजा पटेल एवं टीम, ममता गायकवाड़, सुरज कुंजाम के द्वारा 13 विद्यालय में से 7 विद्यालय का किया गया। बेमेतरा में आशा चंदेल विकासखंड प्रभारी एवं टीम प्रताप वर्मा के द्वारा 8 में से पांच विद्यालय का किया गया। नवागढ़ विकासखंड प्रभारी यामिनी बर्मन एवं टीम पुरूषोत्तम सोनवानी, जयकुमार मालाकार इन सभी के द्वारा 8 में से अब तक 5 विद्यालय का आकलन किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story