बच्चों ने गाया वर्णमाला आधारित सुआ गीत: प्रधान पाठिका बोलीं- बच्चे शिक्षा को बोझ ना समझें, इसका आनंद लें

बच्चों ने गाया वर्णमाला आधारित सुआ गीत : प्रधान पाठिका बोलीं- बच्चे शिक्षा को बोझ ना समझें, इसका आनंद लें
X

स्कूल में बच्चों ने मनाया दीपावली 

बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में दीपावली के अवसर पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला साल्हेपुर में दीपावली के अवसर पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल द्वारा रचित “वर्णमाला पर आधारित सुआ गीत” को स्कूल के बच्चों ने सुआ नृत्य के साथ घर-घर जाकर गाया।

इस गीत ने गाँव के हर व्यक्ति का मन मोह लिया। गीत में अ से ह तक की वर्णमाला को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ नृत्य शैली में जोड़कर प्रस्तुत किया। जिससे शिक्षा और संस्कृति का सुंदर संगम दिखाई दिया। इस गीत के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने खेल-खेल में वर्णमाला का ज्ञान प्राप्त किया।


बच्चोें को शिक्षा से जोड़ना का उदेश्य
प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल ने बताया कि, इस गीत की रचना का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आनंददायक शिक्षण विधि विकसित करना है। उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य यह है कि बच्चे शिक्षा को बोझ नहीं, बल्कि आनंद और अभिव्यक्ति का माध्यम समझें। जब वे गीत और नृत्य के ज़रिए सीखते हैं, तो सीखने की प्रक्रिया स्थायी बन जाती है। इस रचनात्मक पहल को देखकर गाँव के अभिभावक, शिक्षक और ग्रामीण अत्यंत खुश हुए। उन्होंने ने कहा कि, यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।


पढ़ाई को उत्सव का दिया प्रतिक
ग्रामवासियों ने प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उन्होंने शिक्षा को जनसहभागिता और संस्कृति से जोड़कर बच्चों में सीखने की ललक बढ़ाई है। प्रधान पाठिका “अंबालिका पटेल ने पढ़ाई को उत्सव का रूप दे दिया है। बच्चों को इस तरह सीखते देखकर हमें गर्व होता है कि हमारे गाँव में ऐसा विद्यालय है जहाँ शिक्षा और संस्कृति दोनों का सम्मान होता है।


नवाचार की ग्रामीणों ने की सराहना
इस बार की दीपावली त्यौहार में प्रधान पाठिका अंबालिका पटेल के गाये हुए गीत को ही ग्रामीणों खूब गाया। इस अवसर पर गाँव के वरिष्ठ नागरिकों, अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार को बधाई दी। कहा कि, इस तरह के नवाचारों से ग्रामीण शिक्षा में नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story