व्याख्याता पदोन्नति के लिए बीएड अनिवार्य: ब्रिज कोर्स के लिए अड़े डीएलएड शिक्षक

व्याख्याता पदोन्नति के लिए बीएड अनिवार्य :  ब्रिज कोर्स के लिए अड़े डीएलएड शिक्षक
X

File Photo 

प्रदेश के डीएलएड शिक्षकों ने शासन से बीएड ब्रिज कोर्स कराने की मांग की है। व्याख्याता पदों पर पदोन्नति के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य कर दी गई है।

रायपुर। प्रदेश के डीएलएड शिक्षकों ने शासन से बीएड ब्रिज कोर्स कराने की मांग की है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के नए नियम तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधनों के अनुसार व्याख्याता पदों पर पदोन्नति के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। बीएड डिग्री नहीं होने की स्थिति में शिक्षक पदोन्नति प्राप्त नहीं कर सकेंगे। शिक्षकों ने शासन के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद, एससीईआरटी व लोक शिक्षण संचालनालय को इस संदर्भ में खत लिखा है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम, 2019 में व्याख्याता पदोन्नति के लिए प्रशिक्षित स्नातकोत्तर का प्रावधान किया गया था, जिसके तहत बीएड या डीएलएड या समकक्ष शिक्षक भी पदोन्नति की पात्रता रखते थे, किन्तु एनसीटीई के प्रावधान के आधार पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद केवल बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है, इससे हजारों डीएड प्रशिक्षित शिक्षक पदोन्नति से वंचित हुए है।

प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तर पर व्यवस्था की मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग है कि प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) व पूर्व माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) में नियुक्त सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक जो केवल डीएड या समकक्ष योग्यता रखते हैं, उन सभी के लिए एनसीटीई के नियमानुसार कोर्स संधारण कर अनिवार्य 6 माह के बीएड 'ब्रिज कोर्स' का प्रावधान बनाते हुए शासन स्तर से शीघ्र ब्रिज कोर्स प्रारंभ की जाए। प्रदेश के हजारों डीएड व समकक्ष प्रशिक्षित शिक्षकों के भविष्य को ध्यान रखते हुए विभागीय बीएड ब्रिज कोर्स कराने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की गई है।

एनसीटीई में भी प्रावधान
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश के हजारों डीएड, डीपीई, बीटी आई या समकक्ष प्रशिक्षित शिक्षक प्राथमिक सहायक शिक्षक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत है। सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान निर्णय और एनसीटीई के दिशा-निर्देश के के अनुसार, प्राथमिक सहायक शिक्षकों व पूर्व माध्यमिक शिक्षकों के लिये प्रमोशन के लिए बीएड की अनिवार्यता की गई है। इससे हजारों शिक्षक प्रभावित होकर प्रमोशन से वंचित व पीड़ति हुए है, इससे बीएड ब्रिज कोर्स की प्रासंगिकता व अनिवार्यता महसूस की जा रही है। प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों के शिक्षकों की पीड़ा को सामने रखते हुए ब्रिज कोर्स की मांग शासन से की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story