छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट: ठंड की दस्तक के साथ ही बारिश की संभावना, राजधानी में छाए बादल

ठंड की दस्तक के साथ ही बारिश की संभावना
X

ठंड की दस्तक के साथ ही बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के चलते छत्तीसगढ़ में शनिवार से ठंड की शुरुआत हो जाएगी। राजधानी में भी सुबह से बादल छाए हुए है।

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के चलते छत्तीसगढ़ में शनिवार से ठंड की शुरुआत हो जाएगी। इसी के साथ ही मौसम ने अचानक करवट बदली है जिसके कारण रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश अगले एक हफ्ते तक हो सकती है। वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में लोगों को ठंड महसूस होगी।

राजधानी रायपुर में मौसम का असर दिखने लगा है। यहां पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं जिसके कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में ठण्ड के साथ बूंदाबांदी होने की जानकारी दी है। अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते ठंड के साथ बारिश का भी प्रकोप देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story