बतौली में सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल: अग्रवाल सभा ने की युवक के खिलाफ FIR की मांग

अग्रवाल सभा ने की युवक के खिलाफ FIR की मांग
X

ज्ञापन सौंपते हुए 

बतौली में फेसबुक पर अग्रवाल समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल मच गया है। समाज ने युवक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में अग्रवाल सभा ने अग्रवाल समाज को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक में की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आक्रोशित है। जिसमे समाज ने बतौली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर युवक पर एफआईआर करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि, कुनकुरी जशपुर निवासी युवक विनयशील जो अपने आप को कांग्रेसी नेता बताता है जो सोशल मीडिया फेसबुक पर अत्यंत आपत्तिजनक पोस्ट कर समाज में व्यापक रूप से अशांति फैला रहा है। इस युवक की पोस्ट से अग्रवाल समाज को लेकर झूठे, भ्रामक और द्वेषपूर्ण बातें पोस्ट की गई है। जिससे समाज में अग्रवाल समाज की बदनामी हो रही है साथ ही अन्य समाजों में नफरत फैल रही है।


अग्रवाल समाज ने की FIR की मांग
इस पोस्ट के कारण अग्रवाल नेताओं की जान की कीमत बताई जा रही है जिससे व्यथित बतौली अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठ प्रवीण गर्ग, उमेश अग्रवाल, गुलाब गोयल, नंदकिशोर गर्ग, आयुष अग्रवाल, अनिमेष अग्रवाल, राहुल मित्तल, शिवम् गर्ग सभी बतौली थाना पहुंच संबंधित युवक को पोस्ट की घोर निंदा की है और एफआईआर करने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story