आपसी दुश्मनी में अनोखा बदला: बदमाशों ने टमाटर के फसल को हंसिये से काटकर किया तहस- नहस

आपसी दुश्मनी में अनोखा बदला
X

काटे गए टमाटरों के पौधों को पकड़ा हुआ किसान

सरगुजा जिले के बतौली में पुरानी दुश्मनी के चलते असामाजिक तत्वों ने किसान की 1 एकड़ टमाटर की फसल को हंसुआ से काटकर बर्बाद किया।

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। पुरानी दुश्मनी ने एक बार फिर किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया। सरगुजा जिले में मूर्ताडांड में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने किसान के टमाटर की कड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। लगभग डेढ़ एकड़ में लगी टमाटर की फसल को हंसुआ से काटकर तहस-नहस कर दिया गया, जिससे पूरे खेत में लगे पौधे और फल पूरी तरह नष्ट हो गए। इस कारण सदमे में किसान को कर्ज भरने की चिंता सता रही है।

गौरतलब है कि, बतौली विकासखंड के पहाड़ी इलाका क्षेत्र मूर्ताडांड में किसान रामदयाल यादव पिता नंदलाल यादव ने डेढ़ एकड़ के खेत में टमाटर की फसल लगाई। टमाटर के फसल में फल लगने शुरू हो गए थे। लेकिन बीती रात असमाजिक तत्वों ने खेत में पहुंच टमाटर के फसल को हंसुआ से पौधा सहित काटकर नुकसान पहुंचाया दिया, जिससे पौधे में लगे फल भी बर्बाद हो गए है।


पुरानी रंजिश का मामला
किसान रामदयाल यादव ने बताया कि, पुराने दुश्मनी में कुछ लोग मेरे परिवार को बार बार परेशान कर रहे हैं। मेरे बड़े भैया कैलाश यादव को भी डंडा से मार कर जख्मी कर दिया गया था। मामला न्यायालय में चल रहा है, लेकिन अब मेरे टमाटर के फसल को नुकसान पहुंचाया गया है। जो एक ही व्यक्ति बार-बार ऐसा कर रहा है। मैं न्याय के लिए भटक रहा हूँ, मैं टमाटर की फसल के लिए कर्ज लिया हूँ, कर्ज को अब कैसे भरूंगा कुछ समझ नहीं आ रहा है। फसल नुकसान की सूचना बतौली थाने में दी गई है. अब जांच उपरांत मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story