बतौली में शिक्षकों का नवाचार सम्मेलन: 14 प्रधान पाठकों ने साझा किए उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयास

सेमिनार में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं
आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। बतौली के मंगल भवन में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में बतौली विकासखंड के 14 प्रधान पाठक/ शिक्षकों के अनुभव साझाकरण केंद्रित सेमिनार आयोजित किया गया। इस आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेषपाल, संकुल प्राचार्य राजेश गुप्ता, बीपीओ उमेश गुप्ता, संबंधित संकुलों के CAC एवं ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठक/ शिक्षक इस एक दिवसीय सेमिनार में सम्मिलित हुए।
इस सेमिनार का मूल उद्देश्य था, प्रधान पाठकों द्वारा अपने विद्यालयों में कक्षा-कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण, पुस्तकालय/पढ़ने का कोना का निर्माण और प्रार्थना सभा इत्यादि के माध्यम से शिक्षण को समृद्ध बनाने के लिए किए गए नवाचारों को साझा करना रहा।

कुल 14 प्रधान पाठकों ने दी प्रस्तुति
इस सेमिनार में प्रधान पाठक शिक्षकों के माध्यम से अपने विद्यालय में किए गए बेहतर प्रयासों को बड़े मंच पर साझा करते हुए व्यापक रूप में शिक्षक समूह तक इन प्रयासों को विस्तारित करने की दिशा में केंद्रित रहा। जिससे उन्हें अपनी शालाओं में और बेहतर कर पाने में मदद मिल सके। ब्लॉक के कुल 14 प्रधान पाठकों की प्रस्तुति की गई।
प्रतिभागियों को जोड़ने का किया गया प्रयास
इस प्रस्तुतीकरण को सुनने, समझने और अवलोकन के लिए ब्लॉक के कुल 107 प्रधान पाठकों को शामिल कराया गया। कई प्रधान पाठकों ने कार्यशाला स्थल को जीवंत प्रस्तुतीकरण के रूप में रूपांतरित कर प्रतिभागियों को जोड़ने का प्रयास किया। चर्चा में प्रोजेक्ट बेस्ड कार्यों से बच्चों में हुए प्रभावों, गतिविधियों, चुनौतियों और आगे की योजना आदि को विशेष रूप में केंद्रित किया गया।

बच्चों में गुणात्मक विकास के लिए समर्पित
अपने कार्यों को बेहतर करने की योजना भी प्रतिभागियो ने साझा किया। इस प्रस्तुति में चार प्रस्तुति के उपरांत खुले सवालों व सुझावों को भी शामिल किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेषपाल ने सभी शालाओं में बेहतर वातावरण निर्माण कर FLN और नई शिक्षा नीति के अनुसार कार्य करते हुए बच्चों में गुणात्मक विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने की बात पर जोर दिया।
अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की सराहना
संकुल प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बच्चों की क्षमताओं के अनुसार नियमित, निरंतर और अनुशासन के साथ समयबद्ध होकर कार्य करने पर अपेक्षित परिणाम मिलने की बात कहने के साथ अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। बीपीओ उमेश गुप्ता ने सेमिनार के बेहतर आयोजन और शानदार प्रस्तुति के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम ये रहे उपस्थित
संकुल शैक्षिक समन्वयक लव गुप्ता ने विकास खंड के और भी शालाओं में हो रहे बेहतर कार्य की जानकारी दी और कार्यों में आने वाली चुनौतियों से निपटने के उपायों पर चर्चा किए। संकुल समन्वयक सुधीर गुप्ता ने कर्त्तव्य बोध के साथ निरंतर संवाद और सहयोग लेने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक परविंद गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवशंकर नामदेव, अभय गुप्ता, अजय सिंह, नंदकेश्वर राम, गोपाल गुप्ता, अजय लकड़ा, सुदर्शन गुप्ता, श्रवण पैंकरा के साथ अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन के सभी साथी और जिले से राजेश नायक उपस्थित रहे।
अंत में सामूहिक बातचीत पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के आयोजन में अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान प्रधान पाठकों के पहल सेमिनार में प्राथमिक शाला नावापारा बतौली के कक्षा पांचवी की छात्रा सोनिया पैंकरा ने शिक्षकों के जीवन जीने के 18 सूत्रों को दोहराया एवं उसके उपदेशों को बताने का प्रयास किया। जिसकी प्रशंसा करते हुए बीईओ ने 500 का पुरस्कार दिया। सेमिनार के अंत में सभी के साथ सामूहिक बातचीत में खुली चर्चा की गई। जिससे वह इस पहल को अपने शाला में लागू करते हुए दस्तावेजित करने की दिशा में विचार कर पाएं।
