बस्तर ओलंपिक 2025: खो-खो में कांकेर ने मारी बाजी, सुकमा की बालिकाओं ने जीता सबका दिल

बस्तर ओलंपिक
X

बस्तर ओलंपिक में खेलो का परिणाम

रोमांचक फाइनल में दमदार फुर्ती, रणनीति और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन। कांकेर प्रथम, सुकमा द्वितीय और नारायणपुर ने हासिल किया तीसरा स्थान।

अनिल सामंत- जगदलपुर। संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के सीनियर बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में दर्शकों को कौशल, गति और फुर्ती का ऐसा सम्मिश्रण देखने मिला जिसने पूरा मैदान तालियों से गुंजा दिया। कांकेर और सुकमा के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जहां दोनों टीमों ने कसी हुई रणनीति और उत्कृष्ट समन्वय का परिचय दिया। रोमांचक खेल के बाद कांकेर की टीम ने प्रथम स्थान का खिताब अपने नाम किया। सुकमा की बालिकाएं द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि नारायणपुर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


फाइनल में सुकमा की बालिकाओं का खेल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना रहा। ग्रामीण अंचलों से आई इन खिलाड़ियों ने अपनी लगन और साहस से यह साबित किया कि बस्तर की बेटियों में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की भरपूर क्षमता है। एकलव्य छिंदगढ़ से सुकमा प्रतिनिधित्व करने आई मंजू पोड़ियामी और पम्मी नाग ने बताया कि उन्होंने पूरी मेहनत से खेल में दम लगाया है। यद्यपि इस बार वे उपविजेता रहीं, लेकिन अगली बार पूरे संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने का संकल्प लेकर वे लौट रही हैं।

बेहतर सुविधाओं से बढ़ा आत्मविश्वास
मैदान में खिलाड़ियों की फुर्ती, फिटनेस, रफ्तार और चतुराई भरी चालें दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाती रहीं। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बेहतर खेल मैदान, सुविधाएं और प्रशिक्षण व्यवस्था के कारण खिलाड़ियों में अतिरिक्त आत्मविश्वास दिखाई दिया। यह प्रतियोगिता न केवल हुनर का प्रदर्शन थी, बल्कि यह संदेश भी देती है कि बस्तर की बेटियां बड़े मंचों पर सफलता का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


बस्तर की बेटियों की उड़ान
खो-खो प्रतियोगिता ने यह साफ कर दिया कि बस्तर की बेटियां अब खेल मंचों पर दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। कांकेर के खिताबी प्रदर्शन, सुकमा की जुझारू खिलाड़ी मंजू पोड़ियामी और पम्मी नाग की दृढ़ता, नारायणपुर की टीम की निरंतरता ने इस टूर्नामेंट में नई ऊंचाई जोड़ी। बेहतर सुविधाओं और बढ़ते अवसरों के साथ अब बस्तर की युवा खिलाड़ी बड़े सपनों को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story