बस्तर ओलंपिक के मंच पर नारायणपुर का शौर्य: मल्लखंभ का प्रदर्शन देख शाह हुए मंत्रमुग्ध, जमकर की तारीफ

मल्लखंभ खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के समापन अवसर पर इंदिरा स्टेडियम उस समय रोमांच और गौरव से भर उठा, जब नारायणपुर अंचल के युवा मल्लखंभ दल ने मंच के समक्ष साहसिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन ने दर्शक दीर्घा को तालियों से गूंजा दिया।

लकड़ी के खंभे पर अद्भुत संतुलन, तीव्र गति में कठिन आसन और एक के बाद एक जोखिमभरे करतबों ने यह स्पष्ट किया कि नारायणपुर का मल्लखंभ दल केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, परंपरा और अदम्य साहस का जीवंत प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और बस्तर का नाम रोशन कर चुके इन युवाओं ने अपने प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि जनजातीय अंचल की प्रतिभा किसी भी वैश्विक मानक से कम नहीं।
बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेलकूद स्पर्धा के समापन अवसर पर नारायणपुर अंचल के युवा मल्लखंभ दल ने मंच के समक्ष साहसिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। pic.twitter.com/JhIKNmq6yk
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 13, 2025
बस्तर की मिट्टी से विश्व मंच तक मलखम्ब की उड़ान
नारायणपुर का मल्लखंभ दल वर्षों से कठोर अभ्यास, स्थानीय परंपराओं और आधुनिक खेल तकनीकों के समन्वय से तैयार हुआ है। इन खिलाड़ियों ने देश के कई राष्ट्रीय आयोजनों के साथ विदेशों में भी अपने साहसिक प्रदर्शन से भारत की खेल विरासत का परचम लहराया है। मल्लखंभ के माध्यम से युवा शारीरिक दक्षता के साथ आत्मअनुशासन, एकाग्रता और नेतृत्व सीखते हैं, जिससे यह खेल बस्तर के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और वैश्विक पहचान का माध्यम बनता जा रहा है।
