बस्तर आईजी की चेतावनी: अंडरग्राउंड नक्सल लीडर्स के पास अभी मौका, समर्पण करें वरना मौत तय

बस्तर आईजी की चेतावनी : अंडरग्राउंड नक्सल लीडर्स के पास अभी मौका, समर्पण करे वरना मौत तय
X

आईजी बस्तर सुंदरराज पी. (फाइल फोटो)

गुरिल्ला वार युद्ध कॉलेज परिसर कांकेर के अंदर जहां पर नक्सलियों से लड़ने के लिए कई सालों से जवानों को गुरिल्ला वार युद्ध सिखाया जाता रहा है।

कांकेर। गुरिल्ला वार युद्ध कॉलेज परिसर कांकेर के अंदर जहां पर नक्सलियों से लड़ने के लिए कई सालों से जवानों को गुरिल्ला वार युद्ध सिखाया जाता रहा है, उसी परिसर में आत्मसमर्पण करने का ऐलान करने वाले नक्सलियों को पहली बार जाने का मौका मिला। केशकाल डिविजन नार्थ सब जोनल ब्यूरो के केशकाल डिविजन के कुएमारी एवं किसकोड़ो एरिया कमेटी में सक्रिय 21 नक्सलियों ने बुधवार को विधिवत आत्मसमर्पण करते हुए संविधान को थाम लिया है। नक्सलियों ने गुरिल्ला वार युद्ध कालेज को देखकर भौचक्के रह गए, जो उनके चेहरे से नजर आ रहा था।

आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, नक्सलियों के पोलित ब्यूरो एवं सीसी मेंबर के मात्र 6 से 7 लीडर बचे हैं, जो भूमिगत हैं। उनके पास अभी भी हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने का समय है, अन्यथा हमारी फोर्स उनको निर्धारित समय तक खत्म करने के लिए तैयार है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उत्तर सब डिविजन व्यूरो में पांच डिविजन नार्थ उत्तर कांकेर डिविजन, माड़ डिविजन, पूर्व उत्तर डिविजन, केशकाल डिविजन और गढ़चिरौली डिविजन आता है। यह पांचों डिविजन खत्म होते हुए नजर आ रहे हैं।

सभी फोर्स व बटालियन तैयार
इन पांच डिविजन में अब कितने नक्सली होंगे, यह तो आंकड़ा स्पष्ट नहीं है, परंतु जंगलों में रहकर बंदूक के दम पर आतंक फैलाने वालों के पास मौका है कि हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ जाएं और शांति कायम में सहभागी बने। पांचों डिविजन के जंगल में भटक रहे नक्सली हथियार छोड़कर सीधे जिला मुख्यालय पहुंचकर संपर्क करके हथियार छोड़ सकते हैं। उनको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अपील के बाद भी नहीं समझ में आ रहा है, तो अब वहीं होने वाला है जो हमारी फोर्स ने 10 माह में जिस ढंग से पोलित ब्यूरो के महासचिव बासवराजू एवं सीसी के साथ हुआ है। उसके लिए हमारी सभी फोर्स व बटालियन तैयार है। बारिश खत्म हो चुकी है और अब ऑपरेशन में भी गति आएगी। बस्तर संभाग में छिपे नक्सलियों के पास अभी का समय बहुत अच्छा है, दो सप्ताह में जिस तरह से सैकड़ों नक्सली शांति मार्ग को अपनाकर आ रहे है, वो भी आ जाएं।

पोलित ब्यूरो एवं सीसी की संख्या अब 6 से 7
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी में 45 सदस्य हुआ करते थे, लेकिन 2025 की शुरूआत में इनकी संख्या घटकर 18 रह गई थी और 2025 में आज की तारीख में महज 6 से 7 सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर शेष बचे है। तीन पोलित ब्यूरो में महासचिव त्रिरूपति उर्फ देवू उर्फ संजीव उर्फ चेतन, पूर्व महासचिव मुप्पला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति उर्फ रामन्ना उर्फ श्रीनिवास और झारखंड में सक्रिय मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनील उर्फ विवेक है, वहीं 04 सीसी मेंबर में माल्ला राजी रेड्डीव उर्फ साथीन्ना उर्फ मुरली उर्फ संग्राम, पाका हनुमंताथू उर्फ गणेश उइके, माड़वी हिड़म, रामदेर उर्फ मज्जीदेव बचे हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story