डॉ. हेगड़ेवार पर होगा नाट्य मंचन: आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर बस्तर हाई स्कूल में भव्य आयोजन

बस्तर जिला पत्रकार संघ
X

आरएसएस की प्रेसवार्ता

राष्ट्रीय स्वयं संघ के शताब्दी वर्ष पर संगठन की ओर से आयोजना का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में उक्त नाट्य मंचन बस्तर हाई स्कूल में 14 नवंबर को रखा गया है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। राष्ट्र निर्माण और सेवा के प्रणेता डॉ. केशव बलिराम हेगड़ेवार के जीवन दर्शन को मंच पर जीवंत करने जा रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। संघ की शताब्दी वर्ष की इस विशेष श्रृंखला के अंतर्गत 14 नवंबर को जगदलपुर के जगतु महारा (बस्तर हाई स्कूल) हायर सेकंडरी स्कूल में डॉ हेगड़ेवार के जीवन पर आधारित प्रेरक नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाट्ययात्रा कवर्धा से प्रारंभ होकर बस्तर में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी।

नगर कार्यवाहक सुबीर नंदी ने बस्तर जिला पत्रकार संघ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नाटक में संघ की स्थापना,उसके उद्देश्य,संघ की कार्यशैली और राष्ट्र के प्रति योगदान को प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा संघ की स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी, और डॉ. हेगड़ेवार ने मात्र 15 वर्ष की अवधि में ऐसा बीज बोया जो आज पूरे राष्ट्र और विदेशों में भी वटवृक्ष बन चुका है।

युवाओं से नाटक अवश्य देखने का आह्वान
उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि, वे इस नाटक को देखने अवश्य आएं और संघ की उस प्रेरक भावना से जुड़ें जिसने देश में राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत की। नाटक का प्रथम मंचन स्वयं सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में हुआ था। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे एवं कोषाध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही उपस्थित रहे।

यह नाटक उन लोगों के लिए है, जो संघ को जानते नहीं
नंदी ने कहा- ढाई घंटे का यह नाटक संघ की कार्यपद्धति, निष्ठा और राष्ट्र समर्पण की भावना को उजागर करता है। संघ प्रारंभ से ही एक ध्वज के नीचे राष्ट्र सर्वोपरि’ के मंत्र के साथ कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा। बस्तर हाई स्कूल इस वर्ष अपना शताब्दी समारोह मना रहा है। इसी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं यह संयोग बस्तर में राष्ट्रभावना के अभिनव संगम का प्रतीक बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story