बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी: सोने-चांदी के जेवरात निकालता चोर सीसीटीवी में कैद

बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी : सोने-चांदी के जेवरात निकालता चोर सीसीटीवी में कैद
X

दंतेश्वरी मंदिर

बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

जगदलपुर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सुबह जब मंदिर के पुजारी एवं प्रबंधन समिति के सदस्य पहुंचे तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। प्रारंभिक जांच में मंदिर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 12 बजे मंदिर के पुजारी व सेवादार मंदिर बंद कर अपने अपने घरों में चले गए थे। उनके जाने के लगभग एक घंटे बाद वारदात को अंजाम दिया गया, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है। आरोपी पहने हुए जैकेट से सिर को ढंका हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी में बहुत ही आराम से चोर पीछे के दरवाजे से प्रवेश होते हुए तथा माई के जेवरात को जांच परख कर निकालता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी में एक ही आरोपी नजर आ रहा है, जिसने बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया और चलता बना।


पुलिस की अलग- अलग टीम कर रही मामले की जांच
इधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। कोतवाली के अलावा बोधघाट थाना प्रभारी व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटरों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन सीसीटीवी में कैद आरोपी शहर के बाहर का बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मंदिर के आसपास व मंदिर के पीछे से प्रवेश करने वाले क्षेत्र की गहन जांच कर रही है। मंदिर के अंदर से काफी जगहों से फिंगर प्रिंट भी फारेंसिक टीम ने जमा किया है। बहरहाल पुलिस की अलग- अलग टीम मामले की जांच कर रही है

चोरी की जानकारी मिलते ही मंदिर के पट हुए बंद
चोरी की खबर लगते ही मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया। सुबह से ही दर्शन करने वालों की भीड़ मंदिर परिसर में बढ़ने लगी थी, लेकिन घटों मंदिर नहीं खुलने से श्रद्धालु बाहर से ही पूजा पाठ कर मंदिर के सीढ़ी में चढ़ावा रखकर जाते रहे। श्रद्धालुओं में स्थानीय के अलावा दूरदराज से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, लेकिन मंदिर के पट बंद होने से उन्हें बिना दर्शन के ही निराश लौटना पड़ा। हालांकि जांच पड़ताल के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। बावजूद बड़ी संख्या में सुबह से आने वाले श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा।

संदिग्ध की पहचान होने के बाद की जा रही तलाश
बस्तर एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि, सीसीटीवी फूटेज में नजर आ रहे संदिग्ध की पहचार कर उसकी तलाश की जा रही है। फूटेज में दिख रहा आरोपी रेलवे स्टेशन समलेश्वरी एक्सप्रेस से जाता हुआ नजर आ रहा है। उसकी तलाश के लिए अलग अलग टीम को रवाना किया गया है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story