बस्तर में भीषण मुठभेड़: सुबह से जारी है गोलाबारी, कई बड़े नक्सलियों को फोर्स ने घेरा, 6 शव बरामद

encounter
X

बस्तर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

नक्सलवाद के खिलाफ रायपुर में बड़ी बैठक के बीच बस्तर में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान 6 नक्सली को जवानों ने ढेर किया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नक्सलवाद के खिलाफ रायपुर में बड़ी बैठक के बीच बस्तर में जवानों की नक्सलियों से ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर सीमा पर जवानों की मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर ही हैं जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है। वहीं कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं इसी बीच नक्सलियों के खिलाफ रायपुर के मेफ़ेयर हॉटल में रणनीति पर बड़ी बैठक भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लेफ्ट विंग एक्ट्रीम की बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बन रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी चार राज्यों के डीजीपी,केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी और खुफिया विभाग के अधिकारियों मीटिंग ले रहे हैं। बारिश के बाद एक बार फिर बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स मुहिम चलाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story