बिजली चोरी पर एक्शन: 7 उपभोक्ताओं से 4.87 लाख जुर्माना किया गया वसूल, पांच को दिया गया नोटिस

बिजली चोरी पर एक्शन : 7 उपभोक्ताओं से 4.87 लाख जुर्माना किया गया वसूल, पांच को दिया गया नोटिस
X

बिजली विभाग ने काटे अवैध कनेक्शन 

बिजली चोरी अभियान के तहत बस्तर और सुकमा जिले में 7 उपभोक्ताओं पर 4.87 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं 5 उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। बस्तर संभाग के दो जिलों में विद्युत कंपनी के सतर्कता शाखा ने बिजली चोरी पर अभियान शुरू किया गया है। उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच की जा रही है। इसमें बस्तर एवं सुकमा जिले में 7 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी करने के मामले मिली। इस पर लगभग 4.87 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें अवैध कनेक्शन, मीटरों से छेड़छाड़ और सीधे तार खींचकर बिजली का उपयोग करना शामिल था। जिससे बिजली विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हुआ और अब इन पर बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जुर्माना में से 5 आरोपी उपभोक्ताओं ने अब तक 2.35 लाख रूपए का भुगतान किया और शेष उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जाएगा, उसके बाद भी जुर्माना का भुगतान नहीं होने पर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराकर कोर्ट भेजा जाएगा। विद्युत कंपनी सतर्कता के कार्यपालन अभियंता अमर भगत ने बताया कि बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन का लगातार जांच की जा रही है। इसलिए उपभोक्ता विधिवत बिजली कनेक्शन लें, अन्यथा जुर्माना किया जाएगा।


बिजली ने अवैध कनेक्शन ना लेने की अपील
विद्युत कंपनी जगदलपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता केव्ही मैथ्यू ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि, वे अवैध कनेक्शन न लें, अतिरिक्त लोड के लिए आवेदन करें और बिजली चोरी की सूचना दें। ताकि, सभी को सही और निर्बाध बिजली मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story