12 माह से लंबित है CRMC भुगतान: बस्तर संभाग के स्वास्थ्यकर्मियों ने खोला मोर्चा, दूसरे दिन भी बाधित रही OPD

लंबित CRMC भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन
X

लंबित CRMC भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन

बस्तर संभाग में लंबित CRMC भुगतान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसके कारण सभी जिलों में OPD सेवाएँ बाधित रही।

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कोर ( CRMC ) की लंबित भुगतान को लेकर दूसरे दिन भी बस्तर संभाग में आंदोलन जारी रहा। संभाग के सभी जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी पहनकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं इस आंदोलन के चलते मंगलवार को भी सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही।

दरअसल, प्रोत्साहन राशि के 12 माह से लंबित भुगतान की मांग को लेकर मैदान में डटे हुए हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और उपस्वास्थ्य केंद्र (SHC) में OPD सेवाएँ पूर्णतः बंद रहीं। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर (जगदलपुर) जिलों में डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों, RMA एवं ANM ने काली पट्टी पहनकर विरोध दर्ज कराया।


आंदोलन को मिला राज्य स्तरीय समर्थन
स्वास्थ्यकर्मियों ने स्पष्ट कहा कि, केंद्रीय सरकार द्वारा CRMC मद की राशि जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी राज्य स्तर पर आदेश न निकलना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही है। वहीं अब इस आंदोलन को राज्य स्तरीय संगठनों का खुला समर्थन भी मिल गया है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फ़ेडरेशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ने लंबित भुगतान की मांग को जायज बताया है।

आश्वासन के बाद भी 12 महीनों से भुगतान रुका
आंदोलनरत डॉक्टरों ने कहा कि, जनहित में 12 महीनों तक धैर्य रखा गया, लेकिन लगातार आश्वासनों के बावजूद भुगतान नहीं होने से अब संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। उन्होंने दोहराया कि आपातकालीन सेवाएँ, ट्रॉमा केयर और जीवनरक्षक उपचार पूरी तरह चालू हैं, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।


आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी कि, यदि शीघ्र ही CRMC भुगतान का आदेश जारी नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि चल रहे विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा तत्काल घोषणा कर भुगतान आदेश जारी किए जाएँ।

पूर्व स्वास्थ्य ने सीएम साय को लिखा पत्र
उल्लेखनीय है कि, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर बस्तर संभाग के स्वास्थ्यकर्मियों की लंबित CRMC राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story