बस्तर में विकास को लगेंगे पंख: जल्द चार राज्यों से जुड़ेगा जगदलपुर, ओडिशा-महाराष्ट-आंध्रा और तेलंगाना तक दौड़ेगी ट्रेन

बस्तर सांसद महेश कश्यप
जीवानंद हलधर- जगदलपुर। बदलते बस्तर को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए अब काम तेजी से किए जा रहे हैं। बस्तर को रेल सुविधाओं से जोड़ने के लिए पहल भी शुरू हो गई है। सभी कार्यों की स्वीकृति केंद्र सरकार रेल मंत्रालय ने दे दी है। बता दें कि, रावघाट-जगदलपुर का काम तेजी गति से किया जा रहा है और सर्वे सहित फॉरेस्ट क्लियरेंस मिलते ही पटरियों को बिछाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही बैलाडीला-बचेली और कोटा से कोटागुडम भद्राचलम और महारष्ट्र से रेल लाईन की स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब बस्तर आने वाले दिनों में उड़ीसा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश सहित तेलेंगाना से जल्द जुड़ जाएगा और रेल कनेक्टिविटी से बस्तर में व्यापार सहित विकास बढ़ेगा।
बस्तर में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंज़ूरी दे दी है। इस विषय में संसद महेश कश्यप ने कहा- @BastarDistrict #bastar #Railway pic.twitter.com/vuqPvPzKQr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 22, 2025
अब बस्तर विकास के नाम से जाना जाएगा- सांसद
वहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, अब बस्तर विकास के नाम से जाना जाएगा। बस्तर के लोगों को देश दुनिया से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सभी कार्यो की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीते दिनों हुए रेल मंडल की बैठक में बस्तर को नई दिशा देने और बस्तर वासियों को रेल की हर सुविधा देने की बात कही गई है।
बस्तर वासियों को रेल सुविधा का मिलेगा लाभ
इसके लिए खुद सांसद बस्तर ने प्रधानमंत्री और रैल मंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने कहां है कि, बस्तर को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने से बस्तर पांच राज्यों का कनेक्टिविटी हो जाएगा। साथ ही बस्तर जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, जिसे लेकर बस्तर से जुड़ने वाले रेल लाइन को जनजातीय कोरिडोर का नाम दिए जाने की मांग की है और आने वाले दिनों में बस्तर वासियों को रेल सुविधा का भरपूर लाभ मिलेगा।

