कला की देवी संग खिलवाड़: ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आधे-अधूरे आपत्तिजनक परिधान के साथ मूर्ति

कला की देवी संग खिलवाड़ : ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आधे-अधूरे आपत्तिजनक परिधान के साथ मूर्ति
X

File Photo 

बसंत ऋतु की आहट होने लगी है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन से बसंत ऋतु प्रारंभ हो जाएगी।

रायपुर। बसंत ऋतु की आहट होने लगी है। 23 जनवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन से बसंत ऋतु प्रारंभ हो जाएगी। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना के साथ बसंतोत्सव प्रारंभ होगा। इसके पूर्व घरों में बसंत पंचमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। माँ सरस्वती की मूर्तियों की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों में प्रारंभ हो गई हैं। ऑफलाइन विक्रय के उपलब्ध प्रतिमाएं अपने पारंपरिक स्वरूप में हैं, लेकिन ऑनलाइन उपलब्ध प्रतिमाओं में से कई इतने आपत्तिजनक स्वरूप में हैं कि उन्हें देखकर भावनाएं आहत हो रही हैं।

अमेजन में बिक्री के लिए उपलब्ध मां सरस्वती की एक प्रतिमा में उन्हें हाथों में वीणा पकड़े हुए आधा-अधूरे वस्त्र में दिखाया गया है। अमेजन में इस प्रतिमा की कोई भी समीक्षा उपलब्ध नहीं है अर्थात अब तक इसे किसी भी व्यक्ति ने नहीं खरीदा है। वेबसाइट पर विभिन्न धातुओं की मूर्तियां उपलब्ध हैं। कई कलात्मक मूर्तियां आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी हैं, लेकिन आपत्तिजनक वस्त्रों वाली प्रतिमाएं नहीं बिक रही हैं। इसके अलावा ऑनलाइन मौजूद तस्वीरों का प्रिंटऑउट निकालकर भी भक्तजन पूजन करते हैं।


भावनाओं को आहत करने वाली वस्तुएं भी थोक में
कुछ वेबसाइट में सरस्वती माता की आपत्तिजनक तस्वीरें मौजूद हैं। pngtree.com भी इनमें से एक है। इस वेबसाइट के लिंक https://pngtree.com/freep-ng/saraswati-goddess-statue-playing-veena-divine-hindu-art_20376522.html में प्रदर्शित तस्वीर में मां सरस्वती को ऊपरी वस्त्र ही नहीं पहनाए गए हैं। गौरतलब है कि ऑनलाइन बिक्री के लिए मौजूद वस्तुओं की विशेष मॉनिटरिंग नहीं होती है। यही कारण है कि यहां भावनाओं को आहत करने वाली वस्तुएं भी थोक में हैं।

अमेजन ने कहा, सेलर से संपर्क करें
पूरे मामले पर अमेजन से संपर्क करने उनके द्वारा उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि इसके लिए सेलर से संपर्क किया जाए। वे केवल खरीदी-बिक्री के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं। कस्टमर केयर नंबर पर ऑर्डर अथवा डिलीवरी संबंधित समस्याओं का निदान किया जाता है। अमेजन लिंक https://amzn.in/d/8PAbOvI पर यह प्रतिमा मौजूद है। शास्त्रों और पुराणों में मां सरस्वती को श्वेत वर्ण वाली तथा श्वेत वस्त्र धारण करने वाली, कमल पर विराजित और शीश में मुकुट धारण किए वर्णित किया गया है। प्रतिमाओं का स्वरूप मां सरस्वती की इस छवि से मेल नहीं खाता। उन्हें हाथों में वीणा धारण कराया गया है और हंस उनके नजदीक हैl

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story