मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा कोर्ट परिसर: अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के सदस्य से की शिकायत, महापौर ने निराकरण करने का दिया भरोसा

अधिवक्ता शत्रुहन साहू से राजस्व न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मुलाकात की
X

अधिवक्ता शत्रुहन साहू से राजस्व न्यायालय के अधिवक्ताओं ने मुलाकात की

बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता शत्रुहन साहू अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए। जिसके बाद उन्होंने महापौर से मुलाकात कर मूलभूत समस्याओं के निराकरण की बात रखी।

गोपी कश्यप- नगरी। स्टेट बार काउंसिल ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्य और अधिवक्ता शत्रुहन साहू निरंतर अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में साहू ने शुक्रवार को राजस्व न्यायालय, धमतरी में कार्यरत अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वे अधिवक्ताओं की व्यावहारिक कठिनाइयों और मूलभूत समस्याओं से रूबरू हुए।

अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में पेयजल व्यवस्था के अभाव, महिला अधिवक्ताओं के लिए पृथक बार रूम की सुविधा न होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालय की वर्तमान अवस्थिति को अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए असुविधाजनक बताया। जिसे शत्रुहन सिंह साहू ने गंभीरता से सुनते हुए समस्या के समाधान की बात कही।

महापौर से मुलाकात कर रखी बात
शत्रुहन सिंह साहू ने वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन ध्रुवा सिन्हा और अधिवक्ता अनिल कुमार साहू के साथ महापौर जगदीश रामू रोहरा से मुलाकात कर सभी मुद्दों को प्रमुखता से रखा। बैठक के दौरान राजस्व न्यायालय में समुचित पेयजल व्यवस्था, महिला अधिवक्ताओं के लिए पृथक बार रूम की स्थापना की। मांग की साथ ही राजस्व न्यायालय को जिला एवं सत्र न्यायालय के समीप स्थानांतरित किए जाने विषय पर विस्तार से चर्चा की।

महापौर रोहरा ने दिया भरोसा
महापौर रोहरा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक पहल करने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से न्यायालयीन कार्यों में सुगमता आएगी और अधिवक्ता और वादकारी दोनों लाभान्वित होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story