धुरवा डेरा गांव में होगी बंबू राफ्टिंग शुरू: देशी व्यंजन और ट्राइबल डांस सहित पर्यटकों को मिल रहीं कई सुविधाएं

धुरवा डेरा गांव में होगी बंबू राफ्टिंग शुरू : देशी व्यंजन और ट्राइबल डांस सहित पर्यटकों को मिल रहीं कई सुविधाएं
X

ग्रामीणों ने की बैठक 

धूड़मारास धुरवा डेरा ग्राम में 22 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए बंबू राफ्टिंग शुरू प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

अनिल सामंत- जगदलपुर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 35–40 किमी दूर, कांगेर वैली नेशनल पार्क से सटे ग्राम धूड़मारास में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में 22 अक्टूबर से पर्यटन गतिविधियाँ प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

ग्राम सभा द्वारा इस पर्यटन सत्र में पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। कायकिंग, बंबू राफ्टिंग, ठहरने के लिए होमस्टे, देशी व्यंजन, ट्राइबल डांस, बर्ड वॉचिंग, विलेज टूर, नेचर वॉक, ट्रेकिंग आदि। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पर्यटक होमस्टे संचालक या ग्राम सभा पर्यटन समिति से पूर्व संपर्क कर सकते हैं। ग्राम क्षेत्र में प्लास्टिक वस्तुओं का पूर्णतः निषेध रहेगा। पिकनिक मनाना, साउंड सिस्टम बजाना तथा मदिरा सेवन वर्जित होगा।

नियमों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
यदि कोई पर्यटक ग्राम सभा द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा धूड़मारास द्वारा किए जा रहे नवाचार कार्यों की नकल बिना अनुमति के करना कानूनी अपराध माना जाएगा। ऐसे कार्य करने के लिए संबंधित व्यक्ति या संस्था को पूर्व में ग्राम सभा से अनुमति लेनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story