प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी: कार से बरामद की गई 495 शीशी, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी
X

पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी

बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इनोवा कार से 495 शीशियां प्रतिबंधित कोडेक्स कफ सिरप बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने इनौवा कार में अवैध रूप से कफ सिरप का परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाड्रफनगर क्षेत्र में घेराबंदी की और संदिग्ध इनोवा कार को रोककर तलाशी ली।

कीमत लगभग 73 हजार रुपये बताई जा रही
जांच के दौरान कार से 100-100 एमएल की 495 शीशियां कोडेक्स कफ सिरप बरामद हुईं। जिसकी कीमत लगभग 73 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वाड्रफनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, यह खेप उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए लाई जा रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story