बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: अंग्रेजी के आसान शब्द नहीं लिख पाए शिक्षक, डीईओ ने किया निलंबित

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
X

गलत शब्द लिखते हुए शिक्षक 

बलरामपुर जिले के मचानडांड स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक सप्ताह के दिनों और शरीर के अंगों के नाम तक सही नहीं लिख पाने पर DEO ने तत्काल निलंबित किया।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करने वाले एक गंभीर मामले में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव स्थित मचानडांड स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

सोशल मिडिया में वायरल हुए एक वीडियो में यह शिक्षक अंग्रेजी पढ़ाते हुए Sunday, Monday जैसे सप्ताह के दिनों और Nose, Eye जैसे बेहद सामान्य शब्दों तक की स्पेलिंग सही लिखने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे।

डीईओ ने शिक्षक को किया निलंबित
गौरतलब है कि, बच्चों की पढ़ाई से समझौता करने वाले शिक्षक का मामला सामने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। मचानडांड स्कूल के शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिससे वे छात्रों को अंगेजी पढ़ाते हुए बुनियादी शब्दों तक का सही उच्चारण और स्पेलिंग नहीं लिख पा रहे थे। आपको बता दें कि, यह वीडियो वायरल होते ही अभिभावकों और स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


हेड मास्टर और एक शिक्षक स्कूल पहुंचे लहराते हुए
वहीं सिमगा ब्लॉक के ग्राम मोटियारिडीह से एक ऐसा मामला सामने आया था। जहां के प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक उमेश कुमार वर्मा व सहायक शिक्षक संदीप साहू पर शराब सेवन कर विद्यालय आना और विद्यालय आकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारत हो जाना पाया गया था। इस मामले पर पंचनामा कार्रवाई भी की गई थी। वहीं, खबर के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिमगा द्वारा दोनों शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई हेतु पत्र लिखा गया है। सिमगा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्र में दोनों शिक्षकों के कार्य प्रणाली को दर्शाया गया है। साथ ही दोनों शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की बात कही गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र
बता दें कि, उक्त विद्यालय के प्रधान पाठक व सहायक शिक्षक के खिलाफ स्कूल में शराब सेवन करना आए दिन स्कूल से गायब रहना। इस तरह की कई शिकायतें सामने आई थी। जांच दल स्कूल गया था और टेबल में शराब की सीसी भी पाई गई। साथ ही दोनों शिक्षक स्कूल आए थे और शराब सेवन कर स्कूल के रजिस्टर में अपना हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारत हो गए थे। जहां जांच दल ने स्कूल पदाधिकारियों, पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कार्रवाई की गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story