बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: रायगढ़ से गढ़वा जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
X

हादसे में पलटी हुई यात्री बस

बलरामपुर जिले में रायगढ़ से गढ़वा झारखंड जा रही यात्रियों से भरी बस कोदौरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रायगढ़ से झारखंड के गढ़वा जा रही यात्रियों से भरी बस डवरा पुलिस चौकी क्षेत्र के कोदौरा गांव में मिशन स्कूल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे का बतया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस में स्वर सभी यात्री फ़िलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि एक महिला को पैर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

गड्ढे में फिसलकर पलट गई थी बस
घटना की सूचना मिलते ही डवरा पुलिस चौकी का दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया। बाद में सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, बस अचानक सड़क किनारे बने गड्ढे में फिसलकर पलट गई थी।


निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवाओं को रौंदा
वहीं 16 अक्टूबर को दुर्ग जिले से एक भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई थी। जहां देर रात शहर के पटेल चौक, कलेक्ट्रेट के सामने एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरा मामला सिटी कोटवाली थाने क्षेत्र का है।

हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, दुर्ग नगर निगम की ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवाओं को रौंद दिया। हादसे में 25 वर्षीय सलमा और खिल्श्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुंद्रा पारा स्थित अटल आवास के निवासी थे। वहीं, उनकी सहेली कुमोदनी गोड़ गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story