पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 125 किलो ग्राम गांजा तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 125 किलो ग्राम गांजा तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
X

गांजा तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले की पुलिस ने 125 किलो ग्राम गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक और आरोपी गिरफ्तार किया है।

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 125 किलो ग्राम गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम अनुज कुमार है। बताया जा रहा है कि, 2 सितम्बर को पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में गांजा परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले का खुलासा एनएच 343 दलधोवा गांव में ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह ट्रैक्टर ट्रॉली में उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार की जा रही थी। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार गिरफ्तार किया है।

प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने इनौवा कार में अवैध रूप से कफ सिरप का परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाड्रफनगर क्षेत्र में घेराबंदी की और संदिग्ध इनोवा कार को रोककर तलाशी ली।

कीमत लगभग 73 हजार रुपये बताई जा रही
जांच के दौरान कार से 100-100 एमएल की 495 शीशियां कोडेक्स कफ सिरप बरामद हुईं। जिसकी कीमत लगभग 73 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वाड्रफनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, यह खेप उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए लाई जा रही थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story