अवैध धान परिवहन पर सख्ती: 2 पिकअप से 200 बोरी धान जब्त, वाहन मालिकों और चालकों पर FIR दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कृष्णकुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चर्चरी गांव में 2 पिकअप वाहन से 200 धान बोरी पकड़ी गई है। देर रात करीब 1:30 बजे खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेड मारकर यह कार्रवाई की है। मामले में सख्त एक्शन लेते हुए तीनों चालक और वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर एसडीएम के निर्देश पर ग्राम चरचरी में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की गई। रात लगभग 1:30 बजे चरचरी में अवैध धान परिवहन करते दो पिकअप वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें भारी मात्रा में धान लदा हुआ था। दोनों वाहनों में बोरी लदी हुई थी। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया गया कि उक्त धान उत्तर प्रदेश राज्य से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित धान खरीदी केन्द्र में अधिक मूल्य पर विक्रय के उद्देश्य से लाया जा रहा था।
बलरामपुर जिले के चर्चरी गांव में तीन पिकअप वाहन से 200 धान बोरी पकड़ी गई है। देर रात करीब 1:30 बजे खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेड मारकर यह कार्रवाई की है। pic.twitter.com/JCk7scFtQt
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 16, 2025
अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हुए वाहन चालक
पूछताछ के दौरान तीनों पिकअप के वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। तीनों वाहन को थाना रघुनाथनगर में लाया गया और सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए टीआई को सुपुर्द किया गया। फिलाहास वाहन मालिक और चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

