बलरामपुर में भीषण ठंड से स्कूल बंद: एक दिन का अवकाश घोषित, 10वीं-12वीं छोड़ सभी कक्षाओं की छुट्टी

cold wave
X

कड़ाके की ठंड के बीच बलरामपुर में स्कूलों की छुट्टी

बलरामपुर जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए 6 जनवरी 2026 को सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है, 10वीं-12वीं की कक्षाएं प्रायोगिक परीक्षा के चलते जारी रहेंगी।

कृष्णकुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पर गहरा असर डाला है। तापमान में आई भारी गिरावट को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है।

ठंड बढ़ने पर प्रशासन हुआ सतर्क
जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से कदम उठाया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

10वीं और 12वीं की कक्षाओं को अवकाश से छूट
जारी आदेश के अनुसार 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को अवकाश में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इन कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं वर्तमान में जारी हैं। छात्रों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल पहुंचना होगा।

केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश, स्टाफ रहेगा उपस्थित
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा। शिक्षक और अन्य सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे और नियमित रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

प्रशासन की अपील- सुरक्षित रहें, गर्म कपड़ों का उपयोग करें
ठंड के मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे घर पर रहें और गर्म कपड़ों का उपयोग करें। प्रशासन ने मौसम की निगरानी लगातार जारी रखने की बात भी कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story