जिंदा जली महिला: खेत में पराली जलाने समय आग की चपेट में आने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

आग में जिंदा जाली महिला
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम सेल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में पराली जलाने गई एक महिला की आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतिका की पहचान प्रभा साहू (उम्र 46 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला सुबह 8 से 9 बजे के बीच खेत में पराली जलाने पहुँची थी। खेत में रखे सूखे पराली के ढेर में अचानक आग तेजी से भड़क गई, जिससे महिला को बचने का मौका नहीं मिल पाया। दम घुटने और झुलसने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर होने के कारण समय पर किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आशंका है कि आग जलाने के लिए महिला अपने साथ कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर गई थी, जिससे आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया।
बलौदाबाजार जिले में खेत में पराली जलाने गई एक महिला की आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतिका की पहचान प्रभा साहू (उम्र 46 वर्ष) के रूप में हुई है। pic.twitter.com/HrwAaXRYZ7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 28, 2025
जांच में जुटी पुलिस
आग इतनी भयावह है कि अभी भी कई खेतों में धधक रही है मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने को पहुंची है। सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
