खैरा गांव स्कूल फायरिंग मामले में एक्शन: एयर गन से छात्रा को घायल करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

खैरा गांव के स्कूल फायरिंग मामले में एक्शन : एयर गन से छात्रा को घायल करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी 

ग्राम खैरा स्थित शासकीय स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान एयर गन से फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम खैरा स्थित शासकीय स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान एयर गन से फायरिंग हुई थी। इस हमले एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इस मामले में तीन आरोपियों को करहीबाजार पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी की शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि स्कूल की बाउंड्रीवाल के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एयर गन से फायर किया है। जिससे निकला छर्रा एक छात्रा के पैर में लग गया और उसे गंभीर चोट आई है। घटना के समय स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम चल रहा था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में चौकी करहीबाजार में अपराध क्रमांक 70/2026, धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसपी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में करहीबाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में संलिप्त तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से एयर गन से फायरिंग करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को दिनांक 25 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  1. देवनाथ जायसवाल (29 वर्ष), निवासी ग्राम पाटन, थाना भाटापारा ग्रामीण
  2. तेजराम जायसवाल (32 वर्ष), निवासी ग्राम पाटन, थाना भाटापारा ग्रामीण
  3. मुरलीधर ध्रुव (25 वर्ष), निवासी ग्राम पाटन, थाना भाटापारा ग्रामीण
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story