शबरी पुल पर बेकाबू ट्रक ने मचाई दहशत: भारी भीड़ की ओर तेजी से दौड़ता आ रहा था ट्रक, दर्जनों बाइक सवारों ने भागकर बचाई जान

शबरी पुल पर बेकाबू ट्रक ने मचाई दहशत: भारी भीड़ की ओर तेजी से दौड़ता आ रहा था ट्रक, दर्जनों बाइक सवारों ने भागकर बचाई जान
X

घटनास्थल की तस्वीर 

बलौदाबाजार जिले के महानदी शबरी सेतु पुल पर एक ट्रक बेकाबू हो गई और सामने खड़ी तीन बाइक को अपने चपेट में ले लिया।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले को जोड़ने वाली महानदी पर बने शबरी पुल पर बुधवार की शाम को जाम लगा हुआ था। इसी दौरान एक ट्रक बेकाबू हो गई और सामने खड़ी तीन बाइक को अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते ट्रक से बचने के लिए दर्जनभर से अधिक बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे। जिसे उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में एक महिला घायल हुई है। बताया जा रहा है कि, जांजगीर जिला और बलौदा बाजार जिला को जोड़ने वाली महानदी पर बने शबरी पुल पर बुधवार की शाम जाम लगा हुआ था। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के महानदी पुल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास महानदी पुल पर आवाजाही अधिक होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हुई थी। इसी दौरान शिवरीनारायण की ओर से आ रही एक 16 चक्का ट्रक सीजी 11 ए एल 8265 के चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने खड़ी तीन बाइक को अपने चपेट में ले लिया। बाइक सवार किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे।


दर्शनभर से अधिक बाइक हुई क्षतिग्रस्त
वहीं पीछे बैठी महिला भाग नहीं पाई और वह ट्रक के चपेट में आ गई, जिससे वह घायल हो गई। उसके हाथ पैर कमर में चोटे आई है। ट्रक के दोनों पहिए में बाइक फंसने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाई और सामने बाइक सवार लोगों की लम्बी कतार लगी थी। जिसमें अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते सभी अपना जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर मौके से भागने लगे। जिससे लगभग दर्शन भर बाइक से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए।

जर्जर सड़क है जानलेवा
गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग की सड़क बरसात के समय से ही जानलेवा जगह-जगह पर गड्डे हो गया है और योजना भारी वाहन गुजर रहे हैं। गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग की सड़क बेहद की खराब होकर बड़े-बड़े गड्ढे होकर पोखर में तब्दील हो गया है। योजना बड़े वाहन सड़क पर खराब होने से हमेशा घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
लोकनिर्माण विभाग कुंभकर्णी के नींद में सोते हुए हैं बरसात में इस मार्ग पर अनेकों घटना हो चुकी है। इस बात की जानकारी शासन प्रशासन को होने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिवरीनारायण मंदिर दर्शन के लिए मुख्य मार्ग है लेकिन नेता मंत्री भी अनदेखा कर रहे है। एक फरवरी को शिवरीनारायण में विशाल मांगी मेला लगना है, लेकिन गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर सड़क से राहगीरों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story