दो शिक्षक बने बलौदाबाजार जिले का गौरव: शिक्षक दिवस के दिन राज्यपाल के हाथों होंगे सम्मानित

चयनित दो शिक्षकों की तस्वीर
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में शिक्षा जगत को नई दिशा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा इस बार भी निभाई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी सूची के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राज्यभर से कुल 64 शिक्षकों का चयन किया गया है। जिन्हें उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
बलौदाबाजार जिले के लिए यह अवसर विशेष गर्व का क्षण है, क्योंकि जिले के दो शिक्षकों का नाम इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित हुआ है। इनमें बलौदाबाजार ब्लॉक के ग्राम डमरू के व्याख्याता एल.बी. जगदीश साहू और मिडिल स्कूल शिमला ब्लॉक के शिक्षक मोहनलाल वर्मा शामिल हैं। दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया है। बच्चों में अध्ययन की अभिरुचि विकसित करने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

राज्यपाल डेका करेंगे चयनित शिक्षकों को सम्मानित
राजभवन रायपुर में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह की शुरुआत 5 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी। राज्यपाल रमेन डेका चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इससे एक दिन पूर्व 4 सितंबर को पूर्वाभ्यास का आयोजन भी होगा।

दो शिक्षकों का चयन चयन जिले के लिए गर्व की बात
बलौदाबाजार जिले के इन दोनों शिक्षकों का चयन जिले के लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और परिश्रम की पहचान है, बल्कि जिले के शिक्षा स्तर और समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी है। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर जब पूरा देश गुरुजनों का सम्मान करता है, तब जिले के इन दो शिक्षकों का नाम राज्यपाल पुरस्कार की सूची में शामिल होना निस्संदेह गौरव का विषय है। 5 सितंबर को आयोजित समारोह में जगदीश साहू और मोहनलाल वर्मा राज्यपाल के हाथों सम्मान प्राप्त करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।
