मुड़पार में 4.72 लाख का गबन: कॉम्प्लेक्स किराया-बाजार नीलामी के पैसे पंचायत खाते में नहीं हुए जमा, सरपंच पर लगे गंभीर आरोप

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के विकासखंड पलारी विकासखंड की ग्राम पंचायत मुड़पार (संडी) में जांच के दौरान पंचायत आय में 4 लाख 72 हजार रुपये के गबन का मामला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ कि, कॉम्प्लेक्स किराया और बाजार नीलामी से प्राप्त राशि पंचायत खाते में जमा नहीं की गई और न ही इसका आय-व्यय ग्राम सभा में प्रस्तुत किया गया।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, पंचायत परिसर में निर्मित 12 दुकानों (कॉम्प्लेक्स) से प्रति माह लगभग 25,000 रुपये किराया वसूला जा रहा था। पिछले 8 माह में कुल 1,50,000 रुपये की राशि वसूली गई, लेकिन इसकी न तो रसीद काटी गई और न ही राशि पंचायत खाते में जमा की गई।

ग्राम सभा की बैठक में नहीं दी गई जानकारी
इसी प्रकार, वर्ष 2025-26 की बाजार नीलामी से प्राप्त 3,22,000 रुपये की राशि भी पंचायत खाते में जमा नहीं की गई। इस तरह कॉम्प्लेक्स किराया और बाजार नीलामी से प्राप्त कुल 4,72,000 रुपये की राशि का न तो कोई लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और न ही ग्राम सभा की बैठक में इसकी जानकारी दी गई।
सरपंच पर लगे गंभीर आरोप
शिकायत में ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच टामिन साहू पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने कॉम्प्लेक्स किराया और बाजार नीलामी की राशि को पंचायत खाते में जमा न कर निजी उपयोग में लिया।
जिला पंचायत में की गई लिखित शिकायत
आवेदनकर्ताओं ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा को सौंपते हुए कहा कि शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है, जिससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिकायत में सचिव, उपसचिव और पंचों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी लेकर निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जांच में गंभीर अनियमितता की पुष्टि
प्राथमिक जांच में इस पूरे मामले को शासकीय राशि के दुरुपयोग की श्रेणी में रखते हुए गंभीर वित्तीय अनियमितता माना गया है।
