छत्तीसगढ़ में नदी-नाले उफान पर: बेरीकेड्स लगाकर लोगों के आवागमन पर लगाई गई रोक, अलर्ट जारी

बहाव खतरनाक स्तर तक पहुंचा
कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह बस्तर क्षेत्र में हुई तेज बारिश और कल रात से शहरी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। गंगरेल बांध का पानी महानदी में छोड़े जाने से महानदी समेत कई छोटे नालों में पानी का बहाव खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
वहीं बलौदा बाजार जिले को महासमुंद से जोड़ने वाली महानदी पर बने अमेठी ऐनीकट पुल पर तीन से चार फीट ऊपर पानी बह रहा है। पानी का दबाव इतना अधिक है कि, पिछले चार दिनों से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। भाटापारा से सुहेला जाने वाली डिग्गी नाला में भी सड़क से ऊपर बारिश की वजह से आवागमन बंद है। ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी-नालों के पास बेरिकेड्स लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
बलौदाबाजार जिले को महासमुंद से जोड़ने वाली महानदी पर बने अमेठी एनीकेट पुल पर 3-4 फीट पानी बह रहा है। ऐसे हालातों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया...@BalodaBazarDist @MahasamundDist #Chhattisgarh #Flood #HeavyRainfall pic.twitter.com/wc0gU6WoVP
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
पुल पार करते समय चेरपाल नदी में बहा अधेड़
26 अगस्त को भी बीजापुर जिले में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही थी। जिसके चलते नदी- नाले उफान पर थे। इसी बीच गंगालूर मार्ग पर स्थित चेरपाल नदी में बाढ़ आने के कारण 100 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। बाढ़ के चलते नदी के दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं नदी के किनारे बसे गांव में मकानों को खाली कराया जा रहा है।
इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं भी ठप
दरअसल, बीजापुर में देर रात से ही भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ आ गई है। वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट होकर नदी किनारे बसे गांव के मकान खाली करा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं भी ठप है। नदी में बाढ़ आने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दिया गया है। लोगों को बाढ़ के दौरान नदी के आसपास ना जाने की हिदायत दी जा रही है।
नदी पार करते समय बहा अधेड़
इस भारी बारिश के बीच बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। चेरपाल नदी में बाढ़ के बीच रपटा पार करने के दौरान एक अधेड़ बह गया। नदी में बाढ़ के बावजूद कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। बीच पुल में पहुंचने के बाद तेज बहाव के साथ अधेड़ बह गया। जिसके बाद वह देखते ही देखते बाढ़ की चपेट में आ गया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई है।
