बलौदाबाजार में तीन दिवसीय रणभौर मेला: शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सख्ती, जब्त किए 1000 से अधिक स्टील-लोहे के कड़े

जब्त किए स्टील-लोहे के कड़े
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गातापार में आयोजित तीन दिवसीय रणभौर मेला के दौरान पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मेला परिसर में किसी भी प्रकार की उपद्रवी या हुड़दंगी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
इसी कड़ी में पलारी थाना प्रभारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बीते दो दिनों में पुलिस ने करीब 1000 से अधिक हाथ में पहनने वाले स्टील और लोहे के कड़े जब्त किए। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए कई कड़े अत्यंत धारदार और भारी थे, जिनका उपयोग किसी भी विवाद या झगड़े की स्थिति में गंभीर चोट पहुंचाने के लिए किया जा सकता था।
बलौदाबाजार जिले में आयोजित रणभौर मेले के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने 1000 से अधिक धारदार और खतरनाक कड़े जब्त किए। @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #Ranbhaurmela pic.twitter.com/t99zdy2aQ1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 27, 2025
आगे भी जारी रहेंगे इस तरह के अभियान- पुलिस प्रशासन
पुलिस ने मेला परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों की सघन जांच करते हुए इन खतरनाक कड़ों को जब्त किया। थाना पलारी पुलिस का कहना है कि, यह कार्रवाई पूरी तरह एहतियातन की गई है, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालु और नागरिक सुरक्षित माहौल में मेले का आनंद ले सकें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, मेला अवधि के दौरान इस तरह के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
