रखिया आंगन में गिरने पर विवाद: गर्भवती महिला की पिटाई करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

रखिया आंगन में गिरने पर विवाद : गर्भवती महिला की पिटाई करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
X

पलारी थाना 

बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पड़ोसी ने आठ माह की गर्भवती महिला से मारपीट कर दी।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पड़ोसी ने आठ माह की गर्भवती महिला से मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 15 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे अपनी बाड़ी में रखिया का पौधा काटकर साफ कर रही थी। पौधे की बेल पड़ोसी रमेशर चन्द्राकर के घर की तरफ भी फैली हुई थी। सफाई के दौरान रखिया उनके आंगन में गिर गया, जिसे लेने वह अपनी सास ललिता चन्द्राकर के साथ पड़ोसी के घर पहुंची।


महिला को धक्का देकर किया जख्मी
शिकायत के अनुसार, जब महिला ने 'नाना' कहकर आवाज दी और रखिया लेने की बात कही, तो आरोपी रमेशर चन्द्राकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने महिला के हाथ पकड़कर दीवार से जोर से धक्का दिया, जिससे उसके कंधे और सिर में चोट आई। आरोपी ने महिला के बाल पकड़कर खींचे और पास में रखे वाइपर से उसकी पीठ व पैरों पर वार किए। इस दौरान सास ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गंभीर बात यह है कि महिला आठ माह की गर्भवती है और आरोपी ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि मारपीट से उसके गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेशर चन्द्राकर को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story