बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट और चाकूबाजी की वारदातों का किया खुलासा, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

लूट और चाकूबाजी की वारदातों का किया खुलासा
X

पुलिस की गिरफ्त में 6 शातिर बदमाश 

बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लूट और चाकूबाजी की वारदातों का जी खुलासा हुआ।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार लूट और चाकूबाजी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना सिटी कोतवाली, पलारी और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं।

दरअसल, 13 और 15 नवंबर को रोहांसी–खपरी नाला, घोटिया, कुसमी और मगरचबा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट और जानलेवा हमले किए थे, जिसमें कई लोग घायल हुए। यह बदमाश सुनसान जगह पर राजगीरों से पैसे लूट लेते थे और इन्हें चाकू मार कर घायल भी कर देते थे।

इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए बन गई थी एक चुनौती
बलौदा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की और दबिश देकर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने कसडोल, पलारी और आसपास के क्षेत्रों में की गई अन्य चाकूबाजी–लूट की घटनाओं की भी कबुल कर ली है। पुलिस ने इनके पास से 2 चाकू, 4 मोबाइल, एक बाइक और 3720 रुपये नगद बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध, जिलाबदर और गैंग हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


बलौदा बाजार जिले में दिनदहाड़े लूट-चाकूबाजी
कुछ सप्ताह पूर्व ही बलौदाबाजार जिले में चाकूबाजी और लूट की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को महज एक घंटे के भीतर हुई दो वारदातों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

पहली वारदात: ट्रैक्टर चालक पर हमला, 700 रुपये लूटे
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास हुई, जब यहाँ ट्रैक्टर चालक शत्रुघ्न कुमार बघेल (निवासी कोडापार) अपनी फसल कृषि उपज मंडी भाटापारा में बेचकर ट्रैक्टर से गांव लौट रहा था, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर चाकू दिखाया और 700 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पैर में तीन बार चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


दूसरी वारदात: मजदूर को चाकू मारकर 7 हजार और मोबाइल लूटा
दूसरी घटना उसी दिन करीब 3 बजे के आसपास हुई जब नागपुर मजदूरी के लिए जा रहे रामेश्वर नवरंगे (निवासी टेमरी) पर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और 7 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

दोनों घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घायल शत्रुघ्न और रामेश्वर का इलाज पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक दोनों वारदातें अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं और अब तक हमलावरों के नाम व ठिकानों की कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। घायल जीवन कुमार वघेल ने बताया कि, 'एक बाइक में दो लड़के रास्ता रोक कर पैसा मांगने लगे, इनकार करने पर जबरदस्ती 700 रूपए छीन लिए और रोकने पर चाक़ू मार दिया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story