शराब के नशे में पति बना हैवान: टंगिया से वार कर पत्नी की ली जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

टंगिया से वार कर पत्नी की ली जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
X

पुलिस स्टेशन कसडोल

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में शराब के नशे में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने पारिवारिक विवाद के दौरान टांगिया से पत्नी की हत्या कर दी।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां शराब के नशे और पारिवारिक विवाद ने एक महिला की जान ले ली। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी ही पत्नी की टांगिया से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन आरोपी पति शराब के नशे में था। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना उग्र हो गया कि, गुस्से में आकर उसने पत्नी पर टांगिया से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पति से पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही कसडोल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष
वहीं 5 जनवरी को सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पारिवारिक झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के कुसमुसी गांव में पिता ने ही अपने बेटे पर फरसे से हमला कर दिया। इस मामले में बेटे की गर्दन पर गंभीर चोट आई है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। गुस्से में आकर आरोपी पिता जानी पैकरा ने फरसे से अपने बेटे राकेश पैकरा की गर्दन पर वार कर दिया। हमले मके बाद घायल राकेश लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा।

युवक की हालत गंभीर
घटना के बाद आसपास मौजूद पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राकेश पैकरा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फिलहाल विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story