महतारी एक्सप्रेस में सीमेंट की बोरियां: खबर बनने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ड्राइवर को किया बर्खास्त

महतारी एक्सप्रेस में ढोई जा रही सीमेंट की बोरियां
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के दुरुपयोग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र से एक बार फिर महतारी एक्सप्रेस के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए संचालित की जाने वाली इस एंबुलेंस में सीमेंट की बोरियां ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में एक्शन लेते हुए एजेंसी ने ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया है।
राजनांदगांव में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में 16 पेटी शराब हुई थी जब्त
वहीं राजनांदगांव के छुरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए महतारी एक्सप्रेस वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल हो रहे बोलेरो वाहन से 16 पेटी अवैध महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (138.240 लीटर) जब्त की है।
बलौदाबाजार जिले के कसडोल में महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सीमेंट की बोरियां ले जाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/Qji3kfGBhs
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 15, 2025
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस मामले में आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 53 हजार रुपये बताई जा रही है। एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन का उपयोग शराब तस्करी के लिए किया जाना इस मामले को और भी गंभीर बनाता है। आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू, जो ग्राम पैरीटोला का निवासी है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
