धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती: अग्रवाल समाज ने निकाली शोभा यात्रा, विविध कार्यक्रमों की दिखी झलकियां

धूमधाम से मनाया गया महाराजा अग्रसेन जयंती
X

महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा में शामिल हुए लोग

बलोदाबाजार जिले में महाराजा अग्रसेन जयंती पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इकाई ने भव्य शोभायात्रा और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। रविवार 21 सितंबर को समाजजनों ने विशेष शोभायात्रा निकालकर नगर में उत्साह का माहौल बना दिया। यह शोभायात्रा बजरंग चौक से प्रारंभ होकर सदर रोड, गांधी चौक होते हुए पुनः बजरंग चौक में आकर संपन्न हुई।

जयंती की पूर्व संध्या पर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना, आरती एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।


यह आयोजन एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने जीवनभर समाज सेवा, परोपकार और एकता का संदेश दिया। उनके आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। अग्रवाल समाज ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती का आयोजन समाज में एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है।

कार्यक्रम में रही विविधता
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद समाजजनों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना, आरती और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर समाज के बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों ने न केवल वातावरण को मनोरंजक बनाया बल्कि समाजसेवा और सामूहिक सहभागिता का भी संदेश दिया।


महिलाओं की रही विशेष भागीदारी
महिला मंडल की ओर से महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विशेष रूप से थीम आधारित साड़ी प्रतियोगिता और चाट बनाने की प्रतियोगिता शामिल थीं। साड़ी प्रतियोगिता में दुर्गा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल और पूजा अग्रवाल ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं चाट प्रतियोगिता में मंजूषा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, सविता अग्रवाल और दीपाली अग्रवाल ने आकर्षक व्यंजन प्रस्तुत किए।


सामाजिक एकता और सेवा का संदेश
इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रसेन जी ने जीवनभर समाज सेवा, परोपकार और एकता का संदेश दिया। अग्रवाल समाज इकाई बलौदाबाजार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती का भव्य आयोजन समाज में एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है।

उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ आयोजन
समारोह में समाज के लोग परिवार सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए और देर शाम तक आयोजन स्थल उत्साह एवं उल्लास से गूंजता रहा। अग्रवाल समाज बलौदा बाजार इकाई द्वारा आयोजित यह भव्य जयंती कार्यक्रम समाज सेवा और सामाजिक एकता की दृष्टि से ऐतिहासिक और प्रेरणादायी माना जा रहा है।


समाज के प्रमुखजन रहे उपस्थित
समारोह में अग्रवाल समाज इकाई के संरक्षक रामगोपाल अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, अध्यक्ष अमित अग्रवाल तथा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन एवं परिजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story