सरकारी शराब दुकान से हो रही थी तस्करी: पुलिस ने मास्टर माइंड सेल्समैन समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरकारी शराब दुकान से हो रही थी तस्करी : पुलिस ने मास्टर माइंड सेल्समैन समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

बलौदाबाजार में पुलिस ने सरकारी शराब दुकान से कोचियों को शराब सप्लाई कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से 41 हजार रु की शराब जब्त की गई है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लंबे समय से सक्रिय शराब कोचियों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है। बलौदाबाजार साइबर सेल व थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरकारी दुकान से अवैध रूप से शराब सप्लाई कराने वाले मास्टर माइंड सेल्समैन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 41 हजार 400 रुपए मूल्य की 414 पाव देशी मसाला शराब एवं अवैध परिवहन में उपयोग की जा रही स्कूटी को जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, समाधान सेल में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह जांच शुरू की कि शराब कोचियों तक सरकारी दुकान की शराब आखिर पहुंच कैसे रही है? तलाश में लगी टीम ने ग्राम अर्जुनी रोड में घेराबंदी कर स्कूटी से शराब बिक्री के लिए ले जा रहे दो आरोपियों - पंकज डहरिया और आशीष धृतलहरे को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी मात्रा में देशी मसाला शराब मिली। दोनों को थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बड़ा खुलासा हुआ कि उन्हें अर्जुनी कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन, खोगेश्वर प्रसाद साहू द्वारा भारी मात्रा में शराब दी जाती थी। पूछताछ के बाद टीम ने सेल्समैन खोगेश्वर प्रसाद साहू (उम्र 24 वर्ष, निवासी अकलतरा) को हिरासत में लिया।


पूछताछ के बाद भेजा जेल
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह निजी लाभ के लिए आरोपियों को सरकारी शराब चोरी-छिपे देकर शहर में बेचने भेजता था। दोनों आरोपियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 772/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story