रिहायशी इलाके में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार: ग्रामीणों में भय का माहौल, वन विभाग ने सतर्कता के दिए निर्देश

रिहायशी इलाके में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार
X

हिरण पर तेंदुए का अटैक (File Image)

बलौदाबाजार जिले के सोनाखान अंतर्गत ग्राम बागार में तेंदुए के हमले से एक हिरण की मौत हो गई। जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सोनाखान अंतर्गत ग्राम बागार में देर रात तेंदुए के हमले से एक हिरण की मौत हो गई। घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अनिल चौहान के घर से लगे इंद्रकुमार शर्मा के खेत में तेंदुए ने हिरण पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाया।

इस घटना की सूचना इंद्रकुमार शर्मा ने प्रशिक्षु आरएफओ और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कोसमसारा आस्था यादव को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया। आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही है।

ग्रामीणों को दी गई सतर्क रहने की सलाह
दरअसल, रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसे देखते हुए सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आस्था यादव और परिसर रक्षी बोरसी युधिष्ठिर डडसेना ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, शाम होते ही लोग घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और जंगली जानवरों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

नीम की लकड़ी तोड़ने गए ग्रामीण पर हमला
वहीं 30 दिसंबर को डोंगरगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां जंगल में एक व्यक्ति नीम तोड़ने गए एक ग्रामीण पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना इतनी अचानक हुई कि, ग्रामीण को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम लोझरी (मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र) निवासी केज़उ राम कंवर जंगल में नीम तोड़ने गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से उसके सिर पर गहरी चोट आई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव में दहशत, जंगल जाने से डर रहे लोग
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तेंदुए के हमले की खबर फैलते ही गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण जंगल जाने से डर रहे हैं और वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

वन विभाग को दी गई सूचना
घटना की जानकारी वन विभाग और मोहारा पुलिस चौकी को दे दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि, तेंदुआ रिहायशी इलाके की ओर भटक आया है, जिससे आने वाले दिनों में खतरा बढ़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story