करहीबाजार मड़ई मेला: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने युवाओं के पास से 500 चूड़ा- कड़ा किया जब्त

करहीबाजार मड़ई मेला : शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने युवाओं के पास से 500 चूड़ा- कड़ा किया जब्त
X

पुलिस ने जब्त किये चूड़े और कड़े 

बलौदाबाजार जिले के करही बाजार गांव के मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने युवाओं के हाथों से 500 नग लोहे के चूड़ा-कड़ा जब्त किए।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के करही बाजार गांव में 12 से 13 दिसंबर तक आयोजित दो दिवसीय मड़ई मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी करही बाजार पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने युवाओं के हाथों में पहने गए धारदार लोहे के चूड़ा व कड़ा जब्त करते हुए कुल 500 नग लोहे के चूड़ा-कड़ा कब्जे में लिए।

मड़ई मेला में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई युवक अपने हाथों में लोहे के चूड़ा एवं कड़ा पहने हुए थे, जिनमें से कई में धार लगी हुई थी। पुलिस के अनुसार, किसी भी विवाद या झगड़े की स्थिति में इनका उपयोग घातक हथियार के रूप में किया जा सकता था।

मेले में नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने लगातार चेकिंग कर युवाओं से ये चूड़ा-कड़ा निकलवाए। पुलिस कार्रवाई से मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनी रही और किसी भी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story