मतदाता सूची में गड़बड़ी का बड़ा खुलासा: 24,603 मतदाताओं को जारी हुआ नोटिस, हजारों नामों पर संदेह

कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बलौदाबाजार जिले में 24,603 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाने से हड़कंप मच गया है। मतदाता सूची में नाम, पता, आयु और अन्य विवरणों में गंभीर गड़बड़ी व दोहराव की आशंका सामने आई है।
अब तक केवल 7,524 मतदाताओं को ही नोटिस तामील हो पाए हैं, जबकि बड़ी संख्या में मतदाताओं तक नोटिस पहुंचना बाकी है। इससे मतदाता सूची की पारदर्शिता और शुद्धता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रशासन ने मतदाताओं से की ये अपील
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जिन मतदाताओं के विवरणों में संदेह पाया गया है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर उनके नामों पर कड़ी कार्रवाई व सूची से विलोपन की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि, वे समय रहते आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें, ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके और आगामी चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकें।
