जंगली जानवरों पर शिकारियों का कहर: करंट से जंगली सुअर का कर रहे थे शिकार, वन विभाग ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जंगली जानवरों पर शिकारियों का कहर
X

दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बलौदाबाजार जिले के सोनाखान क्षेत्र में शिकारियों ने विद्युत करंट लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया। वन विभाग की गश्त में मामला उजागर हुआ।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जंगलों में जंगली जानवर सुरक्षित नहीं रह गए हैं। शिकारियों द्वारा लगातार वन्यप्राणियों को निशाना बनाया जा रहा है। मौका मिलते ही शिकारी जानवरों का शिकार कर उनके मांस की बिक्री या उपभोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला जिले के सोनाखान क्षेत्र से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर की रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने सोनाखान क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 238 में 11 के.व्ही. विद्युत लाइन से जी.आई. तार के माध्यम से अवैध हुकिंग पाए जाने की पुष्टि की। मौके का निरीक्षण करने पर लहुरसिंग के खेत में एक जंगली सुअर मृत अवस्था में मिला। मृत जंगली सुअर के पास से ही जी.आई. तार गुजरता हुआ पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि शिकार के लिए विद्युत करंट का उपयोग किया गया था।


पूछताछ में आरोपियों ने कबुला जुर्म
इस मामले में संदिग्ध अभियुक्त सुरेश बरिहा (उम्र 37 वर्ष), निवासी ग्राम वीरनारायणपुर और 5 वर्षीय अंजोर सिंह बिंझवार, निवासी ग्राम सोनाखान से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने वन्यप्राणी के शिकार के लिए विद्युत करंट लगाए जाने की बात स्वीकार की।


दोनों अभियुक्तों को हुई जेल
प्रकरण में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 (संशोधित अधिनियम 2022) की धाराओं के उल्लंघन के तहत पी.ओ.आर. क्रमांक 16440/04 एक जनवरी को दर्ज किया गया। मृत जंगली सुअर का शव परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार साहू, हसुआ द्वारा कराए जाने के बाद पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की गई। वन विभाग द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 3 जनवरी को कसडोल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बलौदाबाजार भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story