तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियां शुरू: गुरु बालक दास- खुशवंत साहब ने कलेक्टर और एसपी के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

व्यवस्थाओं का जायजा लेते गुरु बालक नाथ और खुशवंत गुरु
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। गिरौदपुरी धाम में 22 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियों को लेकर बलौदाबाजार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मेले को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना रहा। इस बैठक की अध्यक्षता धर्मगुरु एवं मेला समिति के अध्यक्ष गुरु बालक दास ने की। बैठक में मंत्री गुरु खुशवंत साहब, विभिन्न सामाजिक पदाधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान धर्मगुरु बाल दास साहब ने बताया कि इस वर्ष गुरु दर्शन मेले में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालु गिरौदपुरी धाम पहुंचेंगे, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पहले से बेहतर होनी चाहिए।
गिरौदपुरी धाम में 22 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियों को लेकर बलौदाबाजार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। pic.twitter.com/u6yvRiYX6S
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 21, 2026
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी तैयारी
मंत्री गुरु खुशवंत साहिब ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की जाएं। सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, कानून व्यवस्था और सुरक्षा यात्रियों की सुविधाएं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर ने बताया कि मेले के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें पार्किंग, यातायात नियंत्रण, बिजली आपूर्ति, आपातकालीन सेवाएं, कंट्रोल रूम और मेडिकल कैंप की व्यवस्था शामिल है।
गिरौदपुरी धाम में 22 फरवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियों को लेकर बलौदाबाजार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। pic.twitter.com/sM6K5jRoPD
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 21, 2026
एसपी ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
प्रशासन ने दिया भरोसा
अधिकारियों ने बैठक में आश्वासन दिया कि इस बार गुरु दर्शन मेले में पहले से कहीं अधिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं रहेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
