तीन जिलों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर: लोगों ने गिधौरी बस स्टैंड में किया चक्काजाम, बलौदा बाजार-सारंगढ़-जांजगीर जिले यहीं जुड़ते हैं

MLA Kavita Lahre
X

गिधौरी में जर्जर सड़क पर उग्र प्रदर्शन

बलौदा बाजार-सारंगढ़-जांजगीर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की बदहाल हालत के खिलाफ आज गिधौरी में विधायक कविता प्राण लहरे और स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया।

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के गिधौरी क्षेत्र में आज सड़क की खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ बड़ा आंदोलन देखने को मिला। तीन जिलों-बलौदा बाजार, सारंगढ़ और जांजगीर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की लगातार बिगड़ती हालत से परेशान होकर विधायक कविता प्राण लहरे ने गिधौरी बस स्टैंड में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीण, व्यापारी संघ और कांग्रेस कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

खस्ताहाल सड़क बनी क्षेत्र की बड़ी समस्या
गिधौरी बस स्टैंड के आसपास का मुख्य सड़क मार्ग गड्ढों, कीचड़ और पानी से भरा पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, बारिश के बाद सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है, यातायात घंटों बाधित रहता है, वाहन गड्ढों में फंसकर पलट जाते हैं, और रोज दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार मरम्मत के नाम पर काम हुआ, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर उखड़ जाती है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

तीन जिलों को जोड़ने वाली जीवनरेखा है यह सड़क
यह मार्ग जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार और सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। रोजाना हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं, जिनमें बसें, एंबुलेंस, मरीज, विद्यार्थी और आवश्यक सेवा वाहन शामिल रहते हैं। सड़क की बदहाली ने इन सभी के लिए यात्रा को जोखिम भरा बना दिया है।

आक्रोशित जनता की सड़क पर उतरने की मजबूरी
पिछले कई महीनों से बिगड़ी सड़क को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। लोगों का कहना है कि, रोजाना 3 घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है वहीं गड्ढों में गिरने से कई लोग घायल हुए है अधिकारियों को कई बार शिकायत दी, लेकिन समस्या जस की तस रही आज मुख्य तिगड्डा चौक पर सैकड़ों नागरिकों ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।

विधायक कविता प्राण लहरे का नेतृत्व
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे खुद मौके पर पहुंचीं और प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि, सड़क की खराब हालत स्वीकार्य नहीं यह मार्ग तीन जिलों को जोड़ता है, इसलिए त्वरित मरम्मत आवश्यक है यदि विभाग कार्रवाई नहीं करता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story