फिल्टर प्लांट में मिली ठेकेदार की लाश: माथे पर चोट के निशान मिले, औंधे मुँह पड़ी थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

फिल्टर प्लांट में मिली ठेकेदार की लाश
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब महानदी नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार की लाश फिल्टर प्लांट परिसर में मिली। मृतक का शव रोहंसी रोड स्थित फिल्टर प्लांट की ऊपरी मंजिल पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था, जिसके माथे पर हल्के चोट के निशान और खून बहने के प्रमाण मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। ठेकेदार उस समय कार्यस्थल पर अकेला था। जबकि, मजदूर महानदी–अमेठी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में गए हुए थे। इसी दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला।संदेह होने पर अधिकारियों ने एक कर्मचारी को मौके पर भेजा। कर्मचारी जब फिल्टर प्लांट की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो वहां ठेकेदार का शव जमीन पर पड़ा मिला, जिसके बाद तत्काल थाना पलारी पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में कोई भी वस्तु या परिस्थिति संदिग्ध नहीं पाई गई। कमरे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक पेटी ठेकेदार बताया जा रहा है जिसकी पहचान ईश्वरी राय, 55 वर्ष निवासी भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक के सहकर्मियों और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
